Sherlyn Chopra On Tunisha Suicide: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई सेलेब्स की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया. कई ने इन सेलेब्स की मौतों को आत्महत्या नहीं मर्डर कहा है और न्याय की मांग भी की है. हाल ही में टीवी की यंग एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने भी हर किसी को हिला कर रख दिया है. वहीं तुनिषा आत्महत्या मामले के बाद सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला भी सुर्खियों में हैं. दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी टीम के एक मेंबर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इन सबके बीच एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने तुनिषा और सुशांत सिंह के मौत मामले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल खड़े किए हैं.


शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री पर खड़े किए सवाल
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडर पर तुनिषा और सुशांत सिंह मौत मामले को लेकर कई ट्वीट किए हैं. अपने एक ट्वीट में शर्लिन ने लिखा है, “ फ़िल्म इंडस्ट्री में मर्डर को आत्म-हत्या कहने का ट्रेंड नया नहीं है. हाल ही में सुशांत सिंह की ऑटोप्सी टीम के रूपकुमार शाह ने सुशांत की बॉडी पर पाये गए चोटों के निशानों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला ख़ुदकुशी का नहीं हो सकता है.” अपने एक और ट्वीट में शर्लिन ने लिखा है, “ तुनिषा शर्मा के घर वालों का कहना है कि तुनिषा जैसी ख़ुशमिज़ाज लड़की अपनी जान नहीं ले सकती है. ऐसे में पुलिस को मर्डर एंगल से भी तुनिषा केस की तहक़ीक़ात करनी चाहिए.”


 










शर्लिन ने तुनिषा को लेकर ये भी किया था ट्वीट
इससे पहले भी शर्लिन ने तुनिषा आत्महत्या मामले को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “ काश तुनिषा शीज़ान ख़ान की असलियत से वाकिफ होती, तो बेचारी शीजान की मोहब्बत के झांसे में न फंसती और आज जिंदा होती!!! #जस्टिस फॉर तुनिषा शर्मा.”




तुनिषा ने अपने शो के सेट पर कर ली थी सुसाइड
बता दें कि 20 साल की तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर, शनिवार को अपने शो के सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मां ने उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था फिलहाल शीजान पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ की जा रही है और कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-Covid-19: चीन में दहशत फैला रहा कोरोना, कई सेलेब्स की हुई मौत, लिस्ट में Zhang Mu, रेन जून भी हैं शामिल