Sherlyn Chopra Angry To Salman Khan: छोटे पर्दे के सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में इस बार फिल्म निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. साजिद के शो में आते ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. अधिकतर लोग साजिद के शो में आने से नाराज नजर आ रहे हैं क्योंकि फिल्म निर्देशक पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. अब इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का नाम भी जुड़ा गया है जिन्होंने एक ट्वीट करके सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. 


साजिद पर लगे थे गंभीर यौन शोषण के आरोप


बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर काफी चर्चा हो रही है. साल 2018 में साजिद पर मीटू आंदोलन के तहत कई गंभीर आरोप लगे थे. एक्ट्रेस से लेकर जनर्लिस्ट ने साजिद पर यौन शोषण और गंदी हरकतें करने के आरोप लगाए थे. हर कोई उनके शो में शामिल होने पर सवाल खड़े कर रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा शो के होस्ट सलमान खान पर बुरी तरह भड़क गई हैं. उन्होंने सलमान से ऐसे सवाल पूछ डाले हैं कि एक्टर को भी शर्मिंदगी हो जाए. 


सलमान की जान-पहचान की लड़की होती तो ?


शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर सलमान खान के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. शर्लिन चोपड़ा ने लिखा, "अगर साजिद ने सलमान खान सर के करीबी या उनकी जान-पहचान की किसी लड़की को मोलेस्ट किया होता तो क्या वह उन्हें तब भी बिग बॉस के घर के अंदर जाने की अनुमति देते? उन लड़कियों का क्या, जिन्होंने यह दर्द झेला, साजिद के साथ जो उनका शॉकिंग एक्स्पीरियंस रहा?" 






साजिद की एंट्री पर मचा हंगामा


'बिग बॉस 16' को सलमान खान होस्ट करते नजर आ रहे हैं. प्रीमियर नाइट पर सलमान खान ने 16 कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस कराया था जिसमें साजिद खान को देख दर्शक सन्न रह गए थे. सोशल मीडिया पर आम जनता ने भी साजिद खान के बिग-बॉस शो में आने पर नाराजगी जाहिर की है. ट्विटर पर फैंस साजिद के शो से जुड़ने पर बायकॉट करते नजर आए थे. 


मीटू के तहत शर्लिन ने भी साजिद पर लगाए थे आरोप


साल 2018 में साजिद खान पर एक नहीं बल्कि 9 महिलाओं ने मीटू का आरोप लगाया था. ज्यादातर महिलाओं ने साजिद खान से जुड़े बुरे अनुभवों को साझा किया था. एक जनर्लिस्ट पर साजिद ने रेप अटेम्प्ट किया था. एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी उन महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने डायरेक्टर पर मीटू का आरोप लगाया था.  पिछले चार सालों से साजिद खान दुनिया से चेहरा छिपाए हुए थे. अब वह सलमान खान के सुपरहिट शो में नजर आ रहे हैं.  


राजू श्रीवास्तव के बाद एक और कॉमेडियन का निधन, सुनील पाल ने शेयर किया ये दर्द भरा वीडियो