Sherlyn Chopra exposed Adil khan: राखी सांवत किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी ही रहती हैं. खासकर ड्रामा क्वीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. जबसे राखी सावंत के पति आदिल खान जेल से बाहर आए हैं तबसे दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. 


राखी सावंत के सपोर्ट में आईं शर्लिन चोपड़ा का खुलासा


जेल से बाहर आते ही आदिल ने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए. आदिल ने कहा था कि राखी ने उनकी न्यूड वीडियो बनाई है. लेकिन अब शर्लिन ने आदिल खान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि जब उनके हाथ में आदिल का फोन था तो वह स्क्रोल कर रही थीं, तो उन्हें राखी की न्यूड वीडियो फोन में दिखाई दीं. जब आदिल से उन्होंने वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा तो आदिल ने साफ मना कर दिया. इस वीडियो को इंस्टा बॉलीवुड ने शेयर किया है.


 






शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि आदिल को उन्होंने रोका और कहा कि आप गलत कर रहे हों. इस पर शर्लिन ने कहा कि ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है और आप गलत जा रहे हो. बता दें कि कुछ समय के लिए राखी के खिलाफ उनके पति आदिल दुरानी, बेस्ट फ्रेंड राजश्री और शर्लिन चोपड़ा एक हो गए थे. लेकिन अब अब आदिल खान के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत एक हो गए हैं. 


प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदिल भी कर चुके हैं ये दावा


बता दें कि आदिल खान दुर्रानी ने जमानत पर रिहा होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि जब मैंने राखी से पूछा कि क्या तुम मुझे धोखा दे रही हो, तो उसने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया. वो मेरा शोषण कर रही थी. इसके बाद राखी सावंत ने भी उनके खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी थी. 


वहीं आदिल का दावा है कि उसे ड्रग्स देकर राखी ने न्यूड वीडियो बनाए थे. उससे शादी के बाद चोरी-छिपे लंदन में पुराने पति रितेश से मुलाकात की थी. 


 


यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम Manisha Rani का पहला गाना 'JAMNA PAAR' रिलीज, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन