Shekhar Kapur On Pathaan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक तरफ फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) को लेकर विवाद हो रहा है. वहीं फिल्म में शाहरुख खान का लुक भी काफी चर्चा में है. अब फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) ने शाहरुख खान के लुक की तारीफ की है.
शेखर कपूर ने की तारीफबता दें कि, 'पठान' साल 2023 की सबसे बड़ी रिलीज होने वाली है. 'पठान' के अलावा शाहरुख खान दो और बड़ी फिल्में 'जवान' और 'डंकी' के साथ भी चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस बीच 'पठान' को लेकर उन्हें जमकर सराहना मिल रही है. 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्म देने वाले फिल्म मेकर शेखर कपूर ने शाहरुख की जमकर तारीफ की है.
यंग एक्टर्स को भी दे दी टक्करउन्होंने ट्विटर पर लिखा, “#शाहरुख ख़ान इतने अद्भुत कैसे दिख सकते हैं? .. वह अपने से आधी उम्र के एक्टर्स को उनके पैसे से टक्कर दे सकता थे...#PathaanTrailer @iamsrk..”
फैंस ने किए जमकर कमेंट्सशेखर कपूर के इस ट्वीट के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा, "यह स्टार करिश्मा है... सुपरस्टारडम (असली)...कई यंग एक्टर को एक हिट के बाद लगता है कि वो 'सुपरस्टार' हैं) अभी भी यह नहीं है. कभी नहीं. शाहरुख खान होने के लिए असली 'दिलवाला' होना चाहिए... शाहरुख जैसा ना कोई था, ना कोई होगा.'
एक और फैन ने लिखा, "सुंदर आत्मा चेहरे पर झलकती है और शाहरुख सबके स्टार हैं."
'पठान' के लिए शाहरुख ने बनाए एब्सइससे पहले 'पठान' डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी किंग खान की तारीफ की थी. उन्होंने बताया था कि, शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए अपने लुक्स पर कड़ी मेहनत की है. साथ ही दीपिका पादुकोण और एसआरके दोनों ने इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दिया है.
25 जनवरी को रिलीज है 'पठान''पठान' की बात करें तो ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और शाहरुख खान इसमें एकदम नए एक्शन-अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है. फिल्म इसी महीने में 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें- विजय सेतुपति ने बताया कैसा था शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरियंस? बोले- ' शूट के पहले दिन...'