Desi Vibes With Shehnaaz Gill: जल्द ही बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से तहलका मचा रहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिर्फ मॉडल और एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि अब होस्ट भी बन चुकी हैं. वह आजकल अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) को होस्ट कर चुकी हैं. उनके शो में राजकुमार राव से लेकर विक्की कौशल तक सेलिब्रिटी आ चुके हैं. अब उनके शो में फेमस यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम (Bhuvan Bam) पहुंचे.


शहनाज गिल के यूट्यूब चैनल पर आने वाले चैट शो में भुवन बाम ने अपनी लव लाइफ को लेकर किए खुलासे किए. इस दौरान बातचीत के बीच कुछ ऐसा हुआ कि शहनाज गिल ने भुवन बाम की सोच को घटिया बता दिया. शहनाज गिल कहती हैं, “लाइफ में शादी वगैरह करनी है या नहीं. या खुद के साथ ही करनी है.” फिर शहनाज कहती हैं कि आप खुद ही सारे किरदार निभाते हैं तो क्या शादी भी खुद से ही करेंगे?


शहनाज ने क्यों भुवन को कहा घटिया?


भुवन शहनाज को जवाब देते हैं कि वह शादी करेंगे. उन्होंने कहा, “शादी में दोनों हाथ से ताली बजती है.” शहनाज ने कहा कि आप खुद के साथ भी तो ताली बजा सकते हो. एक्ट्रेस की ये बात सुनकर भुवन बाम जोर-जोर से हंसने लगते हैं, जिस पर शहनाज मजाक में उनकी सोच को घटिया बता देती हैं. शहनाज कहती हैं, “आप हंसे क्यों? आपकी सोच इतनी घटिया क्यों है?” भुवन जवाब में कहते हैं कि पीछे से गिगलिंग की आवाज आ रही थी तो सोचा थोड़ा हंस लूं.


भुवन बाम की गर्लफ्रेंड


शहनाज फिर से उनसे शादी के बारे में बात करती हैं और जवाब में भुवन कहते हैं कि वह जल्द ही शादी करेंगे. शहनाज उनसे उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछती हैं तो भुवन बताते हैं कि वह एक लड़की को करीब 15 साल से डेट कर रहे हैं. उनकी ये बात सुनकर सना हैरान रह जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें कोई ऐसा क्यों नहीं मिलता है.



यह भी पढ़ें- Masterchef India: ‘मास्टर शेफ’ के जजेस पर क्यों भड़क रही जनता, सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो से भी हुई तुलना, जानें वजह