सलमान खान की तरफ से होस्ट किया गया शो 'बिग बॉस 13' मौजूदा कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस की वजह से ज्यादा कामयाब रहा. लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 13 के घर में लगातार हो रहे ड्रामे के कारण यह शो सुर्खियों में रहा. टीवी के हार्टथ्रोब सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज़, शहनाज़ गिल और रश्मि देसाई को हराकर विजेता की ट्रॉफी हासिल की.


‘बिग बॉस 13’ ने टीआरपी चार्ट में आग लगा दी थी और निर्माताओं ने शो को 'मुझसे शादी करोगे' के साथ बदलने का फैसला किया था. स्वयंवर आधारित शो में शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा शामिल हैं, जो अपने अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश में हैं.


'मुझसे शादी करोगे' शो की शुरुआत अच्छे नंबरों के साथ हुई लेकिन शो दो सप्ताह में गति बनाए रखने में विफल रहा. गॉसिप के गरियारों से इस बात की अटकलें हैं कि कलर्स चैनल जल्द ही शो को बंद करने की योजना बना रहे हैं.





एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुझसे शादी करोगे' जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है. इस शो को तीन महीने के लिए प्रसारित किया जाना था, लेकिन निर्माता टीआरपी कम होने के कारण इसे बंद करने का प्लान बना रहे हैं. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में न तो शहनाज और न ही पारस की शादी होगी. शो के मेकर्स इसे कॉमेडी टच देंगे के प्लान में हैं.


'मुझसे शादी करोगे' शो 'बिग बॉस 13' की सफलता को दोहराने में विफल रहा है. यह देखना बाकी है कि यह शो दर्शकों को आगे कितना पसंद आता है.


अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!


यहां पढ़ें


आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडीस के म्यूजिक वीडियो का पोस्टर हुआ लॉन्च, इस दिन होगा रिलीज


फिल्म 'राधे' के सेट पर दूसरी बार चोटिल हुए रणदीप हुड्डा, तस्वीर शेयर कर फैंस को दी जानकारी