Shehnaaz Gill Song Ghani Syaani: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) से पॉपुलर हुईं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) म्यूजिक वीडियोज, बॉलीवुड फिल्म्स और चैट शो के बाद अब अपने रैप सॉन्ग के लिए लाइमलाइट बटोर रही हैं. हाल ही में, शहनाज गिल का एमसी स्क्वायर (MC SQUARE) के साथ एक हरियाणवी म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ, जिसमें सना को रैप करते देखा गया. वह इस रैप के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.


शहनाज गिल का रैप सॉन्ग


शहनाज गिल ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ कही जाती हैं. उन्होंने कई पंजाबी सॉन्ग्स भी गाए हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपने सॉन्ग के वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में, उन्होंने अपना एक और टैलेंट दिखाया और एमसी स्क्वायर के साथ रैप सॉन्ग 'घनी सयानी' (Ghani Syaani) किया. उनके इस वीडियो को जहां कई लोग पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर करे हैं.






रैप सॉन्ग के लिए ट्रोल हो रहीं शहनाज


शहनाज गिल को चाहने वाले लोगों को सॉन्ग में उनका लुक और कॉन्फिडेंट पसंद आया है. पहली बार उनका रैप भी सुनकर उनके फैंस दीवाने हो गए. हालांकि, कुछ लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “ये क्या था”. ये शहनाज ने पूरे सॉन्ग का फील ही खराब कर दिया. एक यूजर ने सॉन्ग के ऑटोट्यून को चुभने वाला बताया. कोई शहनाज गिल को ‘टोनी कक्कड़ 2.0’ बता रहा है. कुछ लोगों ने इस गाने को बकवास बताया. नीचे देखें यूजर्स के कमेंट्स.





















 


शहनाज गिल का करियर


शहनाज गिल जल्द ही बड़े पर्दे पर छाने वाली हैं. उनके पास बैक-टू-बैक फिल्में हैं. वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. वहीं, इसके अलावा भी उनके पास कई फिल्में लाइन में हैं. इन दिनों शहनाज अपना चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) भी होस्ट कर रही हैं.


यह भी पढ़ें- ‘ये मेरी नौकरी छीन लेंगे’, जानें किसके लिए Amitabh Bachchan ने कही ये बात, जॉब जाने का लग रहा डर