Shefali Jariwala Died: बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला के अचनाक निधन की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम फैल गया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है.शेफाली को पहली बार सफलता कांटा लगा के रीमिक्स से मिली थी. इस सॉन्ग से वो रातोंरात स्टार बन गई थीं.

एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि आखिर उन्हें ये गाना कैसे मिला था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि उन्हें इस सॉन्ग के लिए कितनी फीस मिली थी.शेफाली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. उसी दौरान राधिका राव और विनय सप्रू की जोड़ी ने मुझे कॉलेज के बाहर देखा.

पढ़े-लिखे परिवार से थीं शेफाली

उन्होंने मुझे कांटा लगा रीमिक्स ऑफर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता शुरू में इस सॉन्ग के खिलाफ थे. एक्ट्रेस ने बताया कि वो उस वक्त कॉलेज में पढ़ रही थीं और एक पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.

सॉन्ग के लिए मिले थे इतने पैसे

शेफाली ने कहा कि लेकिन वो इस सॉन्ग में काम करना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें इसके लिए पैसे मिल रहे थे और वो खुद को टीवी पर देखना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने उस सॉन्ग से 7 हजार रुपए कमाए.उन्होंने कहा कि पिता पूरी तरह से खिलाफ थे, ऐसे में मैंने पहले मां को विश्वास में लिया. उसके बाद मैंने और मां ने मिलकर पिता को मनाया.

नच बलिए 5 में पति संग आई थीं नजर

मैंने गाना किया और वो गाना इतना हिट हुआ कि मेरी किस्मत बदल गई. ये तो मेरे लिए एकदम फेरी टेल जैसा था.उसके बाद शेफाली ने कई और म्यूजिक वीडियो में भी काम किया. उसके अलावा उन्होंने अपने पति पराग त्यागी के संग नच बलिए 5 में भी हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें:-वन नाइट स्टैंड कर फंसी हसीनाएं! किसी ने प्रेग्नेंट हो करवाया अबॉर्शन, किसी ने की शादी, एक बनी कपूर खानदान की बहू