Tunisha Sharma Suicide Case: एक्टर शीजान खान की मां ने तुनिषा शर्मा के साथ उनकी 21वें जन्मदिन पर एक कथित चैट शेयर किया है. चैट्स पढ़कर ये पता चल रहा है कि तुनिषा, शीजान की मां से काफी करीबी रिश्ता साझा किया करती थी. चैट में, तुनिषा ने शीजान की मां से अपने दिल की बात कही है. बदले में शीजान की मां ने एक्ट्रेस की बेहतर हेल्थ के लिए कामना की है, उस पर प्यार बरसाया. 


तुनिषा ने कथित चैट में लिखा, “जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा मुझे पता है आप और आप हमेशा खड़े रहे. बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से. फिक्र न करें सब ठीक होगा. मैं यही हूं आपके पास," इस बात पर शीजान की मां ने जवाब में लिखा, "तुम हमेशा खुश रहो बेटा, तुम्हारी सेहत सही रहे बस अमीन."


यहां देखें पोस्ट







तुनिषा के साथ कुछ तस्वीरों के साथ चैट को साझा करते हुए शीजान की मां ने लिखा, “मेरा बच्चा आज तुझे 12 दिन हो गए लेकिन सबर नहीं आ रहा, तेरी खुशबू तेरी यादे इस घर के हर उसके में बसी हुई है. आज के दिन का हम सब बहुत बेसब्री से इंतजार रहे थे..हम तुझे इस बार वैसा ही बर्थडे सरप्राइज देने का प्लान कर रहे हैं जैसी तुने अपने डैडी के साथ मनया था.. जिस बर्थडे को तू मिस करती थी. जाने से पहले उस दिन तूने मुझे इतनी बार सॉरी क्यों बोला अब समझ में आया.."


शीजान की मां ने लिखा, “और हां मैं यानी तेरी अम्मा और तेरी आपी हमेशा तेरे लिए खड़े हैं मेरा बच्चा मुझे सुकून ही है. जितने टाइम तू हमारे साथ रही हम तुझे वो सुकून वो खुशी दे सके जो तू डिजर्व करती थी.. हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चा," 


एक्ट्रेस ने कर ली थी खुदकुशी


तुनिषा शर्मा ने कथित तौर पर 24 दिसंबर को अपने शो अली बाबा के मेकअप रूम में फांसी लगा ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 साल की एक्ट्रेस सेट पर वॉशरूम गई और काफी देर तक नहीं लौटी. दरवाजा तोड़ा गया तो वह अंदर लटकी मिली.


शीजान और तुनिषा ने अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में साथ काम किया था. दोनों ने कुछ समय के लिए डेट किया. हालांकि, तुनिशा की मौत के 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. शीजान पर तुनिषा की मां ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है और वह 25 दिसंबर से पुलिस हिरासत में है.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan On Twitter: 'अरे बॉडी के लिए डुग्गू...' ऋतिक रोशन की बॉडी से तुलना पर शाहरुख खान ने फैन को दिया ये मजेदार जवाब