Abhishek Nigam On Replacing Sheezan Khan: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद से शीजान खान ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं. उन पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकासने समेत कई आरोप हैं. ऐसे में सब टीवी के सीरियल ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ से शीजान खान को हटा दिया गया था. शीजान को शो में अभिषेक निगम ने रिप्लेस किया है. वहीं अभिषेक ने शीजान को रिप्लेस करने पर बात की और कहा कि उन्हें कास्टिंग ऑफर के बारे में अपनी उम्मीद थीं हालांकि उन्हें इसे ना कहने का कोई ठोस कारण नहीं मिला.


तुनिशा शर्मा के शो के सेट पर मृत पाए जाने के बाद शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. इसके बाद शो का नाम भी बदल दिया गया और ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की बजाय ‘अली बाबा: एक अंदाज़ अनदेखा चैप्टर 2’ कर दिया गया. पिछले महीने इस शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है. इस शो में सयंतनी घोष भी हैं.


ऑफर को ‘ना’ कहने का कोई ठोस कारण नहीं था
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शो ऑफर के बारे में बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, “बेशक, आशंकाएं थीं. यहां तक ​​कि अगर यह एक रेग्यूलर रोल है, तो ऑफर के प्रो और विपक्षों पर विचार किया जाता है. मैंने सभी से सलाह ली और महसूस किया कि मेरे पास ऑफर को ना कहने का कोई कारण नहीं था. हालात बदकिस्मत रहे हैं, लेकिन हम बहुत प्यार और मेहनत से शो बनाते हैं. इसके पीछे एक इंसान का हाथ नहीं होता, बहुत लोगों की कड़ी मेहनत होती है. मैं इसी जज्बे के साथ आगे बढ़ा. पिछली मेन जोड़ी ने कमाल का काम किया है. मुझे एहसास हुआ कि इस किरदार को निभाने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ेगी और मैंने उस संकल्प के साथ इसमें डुबकी लगाई. मुझे यकीन है कि हमारा समर्पण रंग लाएगा.”


शीज़ान से तुलना किए जाने पर क्या बोले अभिषेक
"रिप्लेसमेंट के नेचर के बावजूद कम्पैरिजन होना नॉर्मल है दर्शकों को एक नए चेहरे को वार्म अप करने में मुश्किल होती है. हालांकि अगर आप मेहनती हैं और कैरेक्टक को दृढ़ विश्वास के साथ प्रोट्रे करते हैं तो आप दर्शक के साथ जुड़ जाएंगे. हमारा आइडिया शो के लिए एक नया विजन अपनाने की रही है. हालांकि ओरिजनल भावना को बरकरार रखा गया है. मेरा किरदार पिछले वाले से अलग है. यह ज्यादा एनर्जेटिक और स्ट्रेंज है, ”


तुनिषा ने 24 दिसंबर को की थी सुसाइड
बता दें कि तुनिशा और शीज़ान रिलेशनशिप में थे और खबरों के मुताबिक तुनिषा की मौत के कुछ दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था. तुनिषा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. पिछले महीने वसई अदालत ने शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.


ये भी पढ़ें:-'हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज