Shark Tank India Judge Namita Thapar: मशहूर टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' (Shark Tank India) इन दिनों काफी ज्यादा खबरों में बना हुआ है. हाल ही में शो के जजेस के बिजनेस एनालिसिस सामने आई थी और अब शो की ही एक जज का बयान वायरल हो रहा है. हाल ही में 'शार्क टैंक इंडिया 2' की जज नमिता थापर ने लेटेस्ट प्रोमो में बॉडी शेमिंग के बारे में अपने दिल की बात कही. शार्क ने खुलासा किया कि वह अपनी टीनएज के दिनों में बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं. इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अपना बिजनेस लेकर आईं लड़कियों ने अपने कपड़ों के ब्रांड को पेश किया और कहा कि वे प्लस साइज लोगों के लिए कपड़े बनाना चाहती हैं.


मोटी बुलाते थे लोग


नमिता, जो एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं, ने उनसे पूछा कि उन्होंने विशेष रूप से प्लस-साइज वाले लोगों के लिए कपड़े बनाने के बारे में क्यों नहीं सोचा, नमिता कहती हैं कि मोटी बुलाया जाता था और लोग उन्हें शर्मिंदा करते थे. नमिता की इस बात पर उस लड़की ने कहा कि प्लस साइज इंडस्ट्री में सबसे बड़ी समस्या यह है कि प्लस साइज लोगों के साथ बहिष्कृत की तरह व्यवहार किया जाता है, लेकिन, उनका ब्रांड उन्हें शामिल होने का एहसास कराएगा और उनके लिए अलग साइज चार्ट नहीं होगा.


 






बचपन में बहुत किया गया परेशान


खैर, यह पहली बार नहीं है जब नमिता ने बॉडी शेमिंग के बारे में बात की है, पिछले साल चेतन भगत के साथ बातचीत के दौरान नमिता ने कहा था कि जब वह 21 साल की थीं, तब उन्हें ज्यादा वजन और चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल और मुंहासे होने के कारण परेशान किया जाता था. उन्होंने यह भी बताया कि वह बदसूरत महसूस करती थी और कोई भी लड़का उनकी तरफ नहीं देखता था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि स्कूल के दिनों में क्लास में एक लड़के ने उन्हें मराठी में 'मूंछ वाली लड़की' कहा था


'शार्क टैंक इंडिया 2' की बात करें तो कॉमेडियन राहुल दुआ शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं, जबकि पीयूष बंसल, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह शो को जज कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'तुझ जैसा नालायक...' शालीन भनोट पर बुरी तरह भड़की टीना दत्ता, लव स्टोरी का हुआ भंडाफोड़