Ashneer Grover-Aman Gupta Photo: हाल ही में, ओयो (OYO) के मालिक रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) अपनी लेडीलव गीतांशा सूद (Geetansha Sood) के साथ शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट की गई, जहां ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) के सभी जजेस मौजूद रहे. अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने भी पार्टी में शिरकत की थी.


अश्नीर के साथ दिखे अमन


रितेश की रिसेप्शन पार्टी में ‘लेंसकार्ट’ के सीईओ पीयूष बंसल, BoAt के को-फाइंडर अमन गुप्ता समेत ‘शार्क टैंक इंडिया’ के अन्य जजेस आए. एक्स जज अश्नीर ग्रोवर को भी पार्टी में देखा गया. अमन गुप्ता ने बैश से कई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में अमन गुप्ता न्यूली मैरिड कपल रितेश और गीतांशा के अलावा अपनी वाइफ प्रिया समेत अन्य लोगों के साथ पोज देते दिखे. ध्यान खींचने वाली बात ये थी कि फोटो में अश्नीर ग्रोवर भी नजर आए.






OYO मालिक से ऐसा सवाल पूछ बैठे अमन


दूसरी तस्वीर में अमन गुप्ता अपनी बीवी के साथ पोज देते दिखे. अमन ने पूरे देश की तरफ से रितेश से एक मजेदार सवाल भी पूछा. अमन गुप्ता ने कैप्शन में लिखा, “आपको मैरिड लाइफ की शुभकामनाएं रितेश. लाखों भारतीयों की तरफ से पूछ रहा हूं कि मुझे उम्मीद है कि आपका हनीमून भी ओयो रूम्स में होगा.” अमन और अश्नीर को एक फोटो में साथ देखने पर लोग उस पर रिएक्शन दे रहे हैं.


‘शार्क टैंक इंडिया’ का विवाद


अश्नीर ग्रोवर ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सबसे चर्चित जज थे. हालांकि, सीजन 2 में उन्हें ‘कार देखो’ के फाउंडर अमित जैन ने रिप्लेस कर दिया था. अश्नीर को शो से निकाले जाने पर खूब बवाल हुआ था. यहां तक कि अश्नीर के अचानक रिप्लेसमेंट पर एक तरफ फैंस बहुत निराश थे, वहीं नमिता थापर और अनुपम मित्तल ने अश्नीर के शो से जाने पर खुशी जाहिर की थी. हालांकि, अमन गुप्ता ने इस बारे में कभी कुछ नहीं बोला था.


यह भी पढ़ें- Shubhangi Atre ने शादी के बाद की थी करियर की शुरुआत, 80 एक्ट्रेस को पछाड़ कर पाया 'भाभी जी' शो