Shark Tank India 2 Compared To Daily Soap: टीवी का सुपरहिट बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. शो के जजेस भी सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. हालांकि, पिछले कुछ एपिसोड में जजेस के बीच तीखी तकरार के बाद शो को ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर यूजर्स ने शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन की तुलना सास-बहू सीरियल से की है. 


शार्क टैंक 2 को ट्रोल कर रहे यूजर्स 
दरअसल, शार्क टैंक इंडिया 2 के पिछले एपिसोड में जज नमिता थापर, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता के बीच तीखी बहस हुई थी. इस सबको देखकर दर्शक शो को डेली सोप कहकर मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने शो को ससुराल सिमर का नया वर्जन कहकर ट्रोल किया है. इस सबके बीच शो के जज अनुपम मित्तल लगातार फैंस से जुड़े हैं और शो पर फैंस के रिएक्शन जानने को एक्साइटेड रहते हैं. 






अनुपम मित्तल ने फैंस से पूछा ये सवाल 
अनुपम मित्तल ट्विटर पर यूजर्स से पूछा, "क्या Twitter नया Quora बन रहा है?"  इस पर एक यूजर ने जवाब दिया, "नाह.. लेकिन शार्क टैंक नया ससुराल सिमर का है." अनुपम ने इस ट्वीट पर ध्यान दिया और मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, "ओह, आपके लिए अच्छा है क्योंकि आप दोनों को बढ़िया तरीके से देखते हैं. 






अभी सीजन बाकी है मेरे दोस्त 
फिर एक यूजर ने अनुपम मित्तल को शो ठीक से चलने की वॉर्निंग दी और कहा, "आप अगले सीजन पर काम करें इसमें उतना मजा नहीं आ रहा.." इस पर अनुपम ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि शार्क के रूप में हमें बस खुद बनना है शो की सच्चाई बनाये रखनी है. निर्माता @SonyTV और @sharktankindia के रूप में लगातार सुधार कर रहे हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि लोगों का भरोसा खोया नहीं है ... अभी सीज़न बाकी है मेरे दोस्त." 






क्या है मामला? 
शार्क टैंक इंडिया 2 को दर्शक डेली सोप कहकर मजाक उड़ा रहे हैं. इस बार शो में जजेस ने अपने घरेलू मैटर भी शेयर किये हैं. इसकी वजह से दर्शक शो को इंडियन आइडल और डेली सोप जैसा कहकर आलोचना कर रहे हैं. 





यह भी पढ़ें- बिग बॉस से खुली Shalin Bhanot की किस्मत...एकता कपूर के इस शो में आ सकते हैं नजर, पढ़ें डिटेल्स