TV Actress In Shark Tank India 2 : शो 'गर्ल्स हॉस्टल'की एक्ट्रेस पारुल गर्ल टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' के स्टेज पर जा पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने इंवेस्टर्स को काफी इंप्रेस किया. उनका बिजनेस आइडिया उस वक्त इंवेस्टर्स को बेहद पसंद आया जिसके बाद इंवेस्टर्स ने तय किया कि उनके बिजनेस पर पैसा लगाया जाएगा. हाल ही में एक्ट्रेस पारुल ने खुद अपने ऑफीशियल इंस्टा से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शार्क टैंक का वही क्लिप मौजूद है जिसमें वे इंवेस्टर्स को अपना आइडिया बताती दिख रही हैं. वीडियो में वह काफी इंप्रेसिव ढंग से अपनी बात रखती हैं.


क्या है शार्क टैंक इंडिया 2 के वीडियो में? एक्ट्रेस ने खुद किया शेयर


वीडियो में वह कहती सुनी जाती हैं- 'एक एक्टर के तौर पर मेरा हमेशा से सपना था,कि मैं साड़ी बहन कर बरफीले पहाड़ों में अपनी जुल्फें लहराऊं. लेकिन मेरे बाल ही नहीं बढ़ते थे. ऐसे में मैंने बनाया है कि खास हेयर टॉप.' इसके बाद एक्ट्रेस उसी वक्त अपने सिर से हेयर टॉपर को उतारती हैं. यह एक तरह का हेयर एक्सटेंशन है जिसे उन्होंने अपने स्केल्प पर टिच किया  हुआ था. ये देख कर इंवेस्टर्स काफी हैरान और इंप्रेस हो जाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में पारुल ने लिखा- 'जैसे इन लोगों को हैरानी हुई, क्या आप भी ऐसे ही हैरान होना चाहते हैं? तैयार रहिए. मैं बहुत एक्साइटेड हीं आप लोगों को Nish Hair से मिलवाने को लेकर.'


पारुल के आइडिया पर क्या रहा लोगों का रिएक्शन?


इस वीडियो को देख कर तमाम लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस पारुल को इस मुकाम पर पहुंचे देख उन्हें कह रहे हैं कि वे ये सब डिजर्व करती हैं. तो वहीं कई फैंस उन्हें प्राउड ऑफ यू कहते नजर आए. बता दें, इंवेस्टर अमित ने एक्ट्रेस के आइडिया को अप्रूवल दिया है. वहीं पारुल ने उन्हें इंस्टा पर फॉलो भी किया है. ऐसे में एक यूजर कमेंट कर कहता है कि आपने सिर्फ अमित को ही फॉलो किया है? ऐसे में दूसरा यूजर जवाब में लिखता है- 'पैसा दिया है तो फॉलो तो करना पड़ेगा ना.'


ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद फिर फॉर्म हाउस पहुंची पुलिस, CCTV फुटेज खंगाले