Shark Tank India 2: टीवी के पॉपुलर बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' काफी मजेदार मोड में चल रहा है. शो में जहां पिचर्स नये-नये आइडियाज लेकर पहुंच रहे हैं वहीं जजेस भी उन्हें खुला ऑफर देकर इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि, कई बार पिचर्स और शार्क्स के बीच विवाद होते भी देखा गया है. ऐसे ही 'शार्क टैंक इंडिया 2' (Shark Tank India Season 2) के लेटेस्ट एपिसोड में बवाल हो गया जब शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) एक कंटेस्टेंट पर इतने भड़क गए कि उन्होंने करोड़ों का चेक फाड़कर फेंक दिया. 


शार्क्स में मसाला बेचने आये पिचर्स
शार्क टैंक लेटेस्ट एपिसोड में दो कंटेस्टेंट मसाला ब्रांड Zoff की पिच को लेकर पहुंचे थे. ये दोनों अपने ब्रांड की डील को सुनाते हैं और जजेस को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं. सबसे पहले, नमिता थापर ने सवाल किया कि पहले से बाजार में इतने बड़े-बड़े मसाला ब्रैंड हैं तो क्या आप लोगों का ध्यान खींच पाएंगे. इस सवाल पर पिचर्स ने शार्क को लॉजिकल जवाब देकर बोलती बंद कर दी. फिर सभी जजेस इस मसाला ब्रांड पर पैसा लगाने के लिए आपस में लड़ते-भिड़ते नजर आते हैं. 


मसाला ब्रांड के लिए लगाई गई बोली
आखिरकार, शार्क इन पिचर्स के ब्रांड में फंडिंग देने को तैयार हो जाते हैं तो अपने-अपने ऑफर देने लगते हैं. सभी करोड़ों तक डील को लेकर जाते हैं. सबसे पहले अनुपम मित्तल 1 से 2 करोड़ का ऑफर देकर बैठ जाते हैं और बाकी जजेस अमन गुप्ता, विनीता सिंह और अमित जैन नीलामी की तरह रेट बढ़ाते जाते हैं. 


अनुपम मित्तल ने फाड़कर फेंका चेक
वीडियो में आप देखेंगे कि, सभी शार्क्स के ऑफर सुनने के बाद भी पिचर्स कुछ डिसाइड नहीं करते. इस पर अनुपम मित्तल गुस्से हो जाते हैं झुंझलाकर कहते हैं-आपको कोई फंडिंग नहीं चाहिए आप यहां बस मार्केटिंग के लिए आये हो मैं काफी देर से अपना चेक लेकर बैठा हूं कन्फयूज हो...इतना कहकर मित्तल अपना चेक फाड़कर फेंक देते हैं. 






यह भी पढ़ें- Shark Tank India 1: जजेस के खिलाफ शार्क टैंक फाइनलिस्ट ने किए चौंकाने वाले खुलासे, अश्नीर ग्रोवर पर लगाया ये गंभीर