Shararat Stars Reunion: टीवी के सुपरहिट कल्ट कॉमेडी शो 'शरारत: थोड़ा मैजिक, थोड़ी नजाकत' (Shararat: Thoda Magic, thodi Nazakat) के सभी सितारों ने रियूनियन किया है. छोटे पर्दे का फेवरेट शो शरारत आज भी दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है. ऐसे में स्टार्स को एक-साथ देखकर फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं. करीब 17 साल बाद शरारात शो के सितारे एक-साथ नजर आये और जमकर मस्ती की.


शरारत स्टार्स ने मचाया धमाल
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर शरारत रियूनियन के कई वीडियो शेयर किए हैं. इनमें करणवीर बोहरा, श्रुति सेठ, सिंपल कौल, हर्ष वशिष्ठ और अदिति मलिक साथ नजर आ रहे हैं. 17 साल बाद जब शो के स्टार्स मुंबई में एक रेस्टोरेंट में मिले और खूब धमाल मचाया. तस्वीरें और वीडियो में इन लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. 






ध्रुव और जिया ने की खूब मस्ती
बता दें कि, 'शरारत: थोड़ा जादू थोड़ी नजाकत' टीवी का सुपरहिट शो रहा है. शरारत साल 2003-2006 के आसपास टीवी पर प्रीमियर हुआ था. करणवीर बोहरा और श्रुति सेठ ने ध्रुव और जिया की मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट रही थी. 


जिया के लिए रोज लेकर पहुंचे ध्रुव 
करणवीर बोहरा ने आउटिंग के मज़ेदार वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "जब आपके साथी रील नहीं बनाना चाहते हैं, लेकिन बाद में रिजल्ट ये होता है..."करणवीर ने रोज डे पर ध्रुव स्टाइल में एंट्री की और गुलाब के फूल लेकर आए. उन्होंने साथ में लिखा, "इस कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं, इसका किसी व्यक्ति या घटना से कोई लेना-देना नहीं है. अगर कोई शख्स ऐसा करता है तो इसे महज इत्तेफाक ही कहा जाएगा." ध्रुव को रोज लाते देख श्रुति 'रोजगोल्ड' की डिमांड करते नजर आ रही हैं. 






सिंपल ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, 'कितना मजा आया शरारत खानदान के आने से. हां बरसों हो गए हम सब एक साथ नहीं मिले थे. और आखिरी में जब हम मिले, तो हमारे पास बहुत शरारत थी." स्टार्स रियूनियन को देखकर फैंस भी 'शरारत सीजन 2' की डिमांड कर रहे हैं. 






यह भी पढ़ें- इस पूर्व मिस वर्ल्ड को जानवरों की तरह पीटता था पति, तलाक के बाद अब जी रहीं ऐसी जिंदगी