Bigg Boss 16:  सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाले शो को दर्शकों का खूब प्यार को सम्मान मिला. शो का फिनाले जल्द होने वाला है. अब तक के अपने सफर में बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स ने क्या क्या किया इसकी झलक बिग बॉस ने दर्शकों को दिखाई, जिसके बाद कंस्टेंट्स भावुक होते नजर आए. शालीन भनोट ने जब अपना सफर देखा तो वह इमोशनल हो गए वहीं प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस ने लीडर बताया. 


सामने आए प्रोमो में 'बिग बॉस' प्रियंका चाहर चौधरी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. साथ उन्होंने प्रियंका को एक लीडर बताते हुए उनकी हौसला अफजाही की. प्रोमो में बिग बॉस को कहते सुना जा सकता है कि, 'प्रियंका आपकी आवाज भले ही घरवालों को पसंद न आई हो, लेकिन लोगों के दिलों तक जरूर पहुंची है.


यहां देखें प्रोमो



वहीं बिग बॉस ने शालीन भनोट को उनका सफरनामा दिखाया तो वह इमोशनल हो गए. प्रोमो में वह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अगले ही पल वह खुशी से नाचते भी नजर आ रहे हैं. प्रोमो में खुद को देखर शालीन भनोट एक्साइटेड होकर कहते हैं - 'ये मैं हूं. ये मैं हूं.' फिर शालीन खुशी के मारे उछल पड़ते हैं और बिग बॉस से कहते हैं, 'सर मैं पहुंच गया यहां पर सर .' प्रोमो के आखिर में शालीन भनोट ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए अपने सिर को झुकाया. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: विक्टिम कहने पर स्टैन से खफा हुए शालीन, गुस्से में बोले- 'अब तेरी पसंद से चलूं क्या'