वैंकूवर: सुपरस्टार शाहरुख खान ने कनाडा के वैंकूवर में अंतर्राष्ट्रीय टॉक शो 'टेड टाक्स' में हिस्सा लिया, और अपनी बात रखी. शाहरुख ने 'टेड 2017 . द फ्यूचर यू' में 27 अप्रैल की शाम कनाडा में आयोजित टेड कॉन्फ्रेंस (टेक्नॉलॉजी, एंटरटेंमेंट और डिजाइन कॉन्फ्रेंस) में भाग लिया. इस दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया.

इस दौरान शाहरुख ने 18 मिनट के अपने भाषण में भारत के विश्व में योगदान का उल्लेख किया. शाहरुख ने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा, "यह एक महान अवसर था. मैं वैंकूवर का शुक्रगुजार हूं और यह मेरे लिए एक अलग मंच और अनुभव रहा."

शाहरुख अपने नए शो 'टेड टॉक इंडिया-नई सोच' से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. यह शो सितंबर 2017 से शुरू हो रहा है.