नई दिल्ली: एक जबर्दस्त कार एक्सिडेंट में मिस इंडिया फाइनलिस्ट सोनिका चौहान की मौत हो गई है. सोनिका का ये कार एक्सिडेंट शनिवार सुबह करीब पांच बजे कोलकाता के लेक मॉल के सामने हुआ. इस एक्सिडेंट में बांग्ला टीवी एक्टर विक्रम चटर्जी भी घायल हुए हैं.
सोनिका मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय चेहरा थीं इसके साथ ही वह 'प्रो कबड्डी लीग' में बतौर एंकर भी नजर आ चुकी थीं. सोनिका चैनल वी पर वीडियो जॉकी भी रह चुकी थीं.
शनिवार की सुबह हादसे के दौरान टीवी एक्टर विक्रम चटर्जी कार चला रहे थे. अचानक कार का संतुलन खो जाने के कारण कार डिवाइडर से जा टकराई. जब ये हादसा हुआ उस वक्त सोनिका उनके साथ कार में मौजूद थीं. एक्सिडेंट के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों सोनिका को मृत घोषित कर दिया.
खबरों की मानें तो इस हादसे में विक्रम को भी गंभीर चोटें आई हैं, उनके रिलीफ के लिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है.