Khatron Ke Khiladi 13 contestant in Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान का शो देरी से शुरू होगा. इसका कारण आईसीसी विश्व कप 2023 है जो अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा. इसी को लेकर निर्माताओं ने 20 अक्टूबर के बाद शो की चीजों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. 


 




कहा जा रहा है कि इस बार इंडस्ट्री के फेमस कपल्स भी शो का हिस्सा बनेंगे. मिली जानकारी के आधार पर मेकर्स ने शो के लिए सेलिब्रिटीज और यूट्यूबर्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है.


खतरों के खिलाड़ी 13 से ये टीवी सेलेब्स बिग बॉस के घर में आ सकते हैं नजर! 


इस सीजन को लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. अभी तक लिस्ट में नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, कंवर ढिल्लन-ऐलिस कौशिक, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन जैसे नाम चर्चा में हैं. इसके अलावा शो में कुछ मेंटर भी होंगे. करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश, एजाज खान-पवित्रा पुनिया को इसके लिए अप्रोच किया गया है.


बिग बॉस 17 में खतरों के खिलाड़ी 13 के ये चेहरे आएंगे


रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के लिए नायरा बनर्जी, साउंडस मौफकिर, कनिका मान और जिया मानेक से संपर्क किया है. जिया मानेक को छोड़कर बाकी तीन महिलाएं खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा थीं. कई फैंस ने शिकायत की है कि खतरों के खिलाड़ी 13 साल दर साल बिग बॉस जैसा होता जा रहा है. हमें देखना होगा कि क्या दोनों इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं.


मेकर्स लव एंगल लाने की कर रहें कोशिश


बिग बॉस 13 के बाद शो में लव एंगल को शुरू करने की कोशिश की जा रही है. अफवाहें हैं कि अर्जित तनेजा से भी पूछा गया है. लोग केकेके 13 के बाद साउंडस मौफकिर और अर्जित तनेजा को भेज रहे हैं. वहीं अर्जित ने बताया कि उन्हें बिग बॉस में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. 


 


यह भी पढ़ें: Alisah Birthday: बेटी के साथ Charu Asopa पहुंची Sushmita Sen के घर, अलीशा की बर्थडे पार्टी में हुईं शामिल