वायरल हो रहे वीडियो पर मनवीर ने कहा-शादी ऐसी चीज है जो छुप नहीं सकती
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 03 Feb 2017 11:20 AM (IST)
नई दिल्ली: मनवीर गुज्जर उस दिन से ही कंट्रोवर्सी में गहराने लगे जिस दिन से उन्होंने बिग बॉस 10 का खिताब जीता है. बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद जिस दिन वो अपनी फैमिली और दोस्तों के बीच नॉएडा पहुंचे, उस दिन से ही मनवीर से जुड़ी एक शादी की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगी थी. फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में मनवीर गुज्जर दूल्हें की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाएं दूल्हा बने मनवीर के साथ पोज दे रही हैं. 'छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भैया' जैसा गाना उस वीडियो में बजता सुनाई दे रहा है. मनवीर की 'पत्नी' की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और ऐसा बताया जा रहा है कि मनवीर पांच साल की एक बच्ची के पिता भी हैं. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है बताया नहीं जा सकता क्योंकि मनवीर ने खुद इसे गलत बताया है. इस कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में मनवीर ने अपनी शादी से जुड़ी बातों को गलत ठहराया. मनवीर ने कहा, ''मेरी शादी नहीं हुई है. शादी जैसी चीज छुप नहीं सकती. मैं अक्टूबर से ही बिग बॉस के घर में हूं. अगर ये सच होता तो अब तक किसी ने तो इस चीज को उठाया होता. कोई चीप पब्लिसिटी करने के लिए ऐसा कर रहा है.'' लेकिन मनवीर के अपने चाचा एक अलग ही बात कह बता रहे हैं. चाचा के मुताबिक, मनवीर की शादी तीन साल पहले हुई थी और मनवीर की डेढ़ साल की एक बच्ची भी है जिसका नाम आशी है. अब कौन सी बात सही है इसकी सच्चाई बताना मुश्किल है.