सीरियल 'गुलाम' के अभिनेता की दरियादिली, निर्धन बारिश पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए
एजेंसी | 09 Jul 2018 06:56 AM (IST)
टेलीविजन धारावाहिक 'गुलाम' और 'बड़ी दूर से आए हैं' के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता प्रदीप दुहान भारी बारिश के दौरान मुंबई की सड़कों पर ठिकाना बनाने वाले वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने खाना, कपड़े, छतरी और रेनकोट देकर उनकी मदद की है. प्रदीप ने कहा, "मैं उनकी मदद करके बहुत खुश हूं. मैंने अपनी मेहनत के पैसे अच्छे काम में लगाए और मुझे लगता है कि हम सभी को ऐसा करना चाहिए." उन्होंने कहा, "मुझे पांच साल के बच्चे के लिए दुख हुआ, जो गंभीर खांसी, ठंड और तेज बुखार से पीड़ित था. मैं उसे देर रात डॉक्टर के पास ले गया. मेरी कोशिश उसे और बेहतर जगह इलाज के लिए ले जाने की है ताकि वह जल्दी ठीक हो सके."