कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में बुधवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो की शुरुआत में जोधपुर के रेलवे अस्पताल की सुपरिटेडेंट नर्स सविता भाटी (Savita Bhati) रोलओवर कंटेस्टेट के तौर पर हॉटसीट पर बैठी. सविता खेल में समझदारी के साथ आगे बढ़ते हुए एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंच गईं, लेकिन अफसोस की बात की एक करोड़ के सवाल का सही जवाब पता होने के बावजूद वो करोड़पति बनने से रह गईं.

सविता भाटी खेल के पहले दिन 12 लाख 50 हजार रुपए जीत चुकी थीं जिसके बाद अगले दिन उन्होंने आगे का खेल बढाया. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से बात करते हुए सविता ने बताया कि किस तरह से पेशेंट की सेवा करते हुए उन्हें मरीजों से लगाव हो जाता है. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी अपने पिताजी की नर्स से जुड़ा एक किस्सा बताया और नर्सों की निस्वार्थ सेवा भावना की तारीफ की. शो की शुरुआत करते हुए अमिताभ ने सविता के सामने 25 लाख रुपए का सवाल रखा, जिसे उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन के इस्तेमाल से पार कर लिया, इसके बाद वो 50 लाख रुपए का भी सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए तक पहुंच गईं.

अमिताभ बच्चन ने सविता भाटी से एक करोड़ रुपए के लिए ये सवाल किया

प्रश्न- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 के किस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 16,000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर बहादुरी से युद्ध किया था? 

इस सवाल के लिए सविता के सामने चार ऑप्शन थे-  A.गैलिसिया  B.अंकारा  C. तबसोर  D. गलीपोली 

सविता को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इसका जवाब नहीं पता था लेकिन वो गलीपोली को गेस कर रहीं थी, लेकिन इस जगह पर पहुंचकर जोखिम उठाना उन्हें सही नहीं लगा और सविता ने 50 लाख पर ही गेम को क्विट कर दिया. बाद में इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ऑप्शन D को लॉक करवाया जो सही था. यानी इस सवाल का सही जवाब थी ऑप्शन D. गलीपोली 

ये भी पढ़ें-

Lip Job: रकुल प्रीत सिंह की बिगड़ी लिप सर्जरी, शर्मीला चेहरा नहीं आ रहा है पहचान में भी 

कजिन Inaaya Khemu की बर्थडे पर Kareena Kapoor के लाडले ने की खूब मस्ती, Taimur और Ibrahim Ali ने बनवाया एक जैसा टैटू