Saumya Tandon Vacation In Kashmir: बॉलीवुड (Bollywood) में आए दिन सौम्या टंडन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी बीच सौम्या टंडन इन दिनों कश्मीर में शूटिंग करने को लेकर सुर्खियों आ गई हैं. 'भाभी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai)' में 'अनीता भाभी' का रोल करने वाली सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर (Kashmir) में गई हैं. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस (Actress) ने वहां जमकर मस्ती की.


कश्मीर में कर रही है एंजॉय


सौम्या टंडन ने कश्मीर में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वहां मस्ती करने का फैसला किया. ऐसा इस वजह से हुआ कि कश्मीर की खूबसूरती ने एक्ट्रेस का दिल जीत लिया. इसके साथ एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया. इसके साथ सौम्या टंडन ने कहा कि, 'मैं एक छोटी सी शूटिंग के लिए कश्मीर में हूं, और यहां छुट्टियां एंजॉय कर रही हूं. शूट सुखद रूप से आसान रहा. इसके साथ यहां का ट्रैवल एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार है. मैं हमेशा से फूलों के साथ शिकारा में डल झील जाना चाहती थी, और आखिरकार मैंने इस बार ऐसा कर ही लिया. श्रीनगर आज जी20 के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. मैं तीन दिन बाद श्रीनगर से बाहर जाउंगी.'






कश्मीर के लोगों की तारीफ


अपनी बात को जारी रखते हुए सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने आगे कहा कि, 'कश्मीरी लोग ट्रैवलर्स का दिल खोलकर वेलकम करते हैं. इसके साथ मुझे उनके बिजनेस और ट्रैवल को आगे बढ़ते हुए देखना काफी अच्छा लगा. मैने गलीचा, पश्मीना और कागज की लुगदी से बने स्मृति-चिन्ह की खरीदारी के दौरान कुछ गजब की महिला बिजनेसमैन (Females Businessman) से भी मिली, जो अपनी आर्ट और हुनर को जिन्दा कर रही हैं. वे स्थानीय महिलाओं को रोजगार दे रही हैं. मैंने यहां कुछ कीमती कश्मीरी सामान भी खरीदा.'


Neha Solanki ने अपने अपकमिंग शो के लिए सीखी गुजराती, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस