मुंबई: अभिनेत्री सौम्या टंडन का कहना है कि उन्हें ऐसे संबंध में यकीन नहीं है, जो शर्तो पर टिका हो. उनका यह भी कहना है कि यदि किसी को सही व्यक्ति नहीं मिलता है तो शादी करना भी जरूरी नहीं है.


सौम्या ने एक बयान में कहा, "मैं शर्तो पर आधारित संबंध में यकीन नहीं करती और इसलिए 'कॉन्ट्रैक्ट मैरिज' का सवाल ही पैदा नहीं होता. यदि शादी में प्यार व प्रतिबद्धता न हो तो इसका कोई अर्थ नहीं है. किसी एजेंडे के लिए शादी करना गलत ख़याल है."


एंड टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'भाबी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या ने कहा, "मैं कभी किसी उद्देश्य या कारण या किसी एजेंडे के तहत कभी शादी नहीं करूंगी."


उन्होंने कहा, "मुझे यह भी लगता है कि किसी भी शख्स को तब तक शादी करने की कोई जरूरत नहीं है, जब तक कि उसे कोई ऐसा शख्स न मिल जाए जो वास्तव में अपनी जिंदगी उसके साथ गुजारना और परिवार शुरू करना चाहता हो." चैनल जल्द ही 'कॉन्ट्रैक्ट मैरिज' पर शो लाने वाला है.