Dipika Kakar Networth: ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर हो गया है.एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कुछ दिनों पहले इसके बारे में जानकारी दी थी. शोएब ने बताया काफी दिनों से दीपिका को पेट में परेशानी थी. पहले उन्हें ऐसा लगता था कि ये एसिडिटी की वजह से हो रहा है.

लेकिन, जब डॉक्टर को दिखाया गया तो पता चला कि उनके लिवर में ट्यूमर है, जिसकी वजह से परेशानी हो रही है.फिलहाल, दीपिका का ट्रीटमेंट चल रहा है और फैमिली से लेकर फैंस तक उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

नीर भरे नैना से किया था डेब्यू

मालूम हो, दीपिका काफी वक्त से छोटे पर्दे से दूर हैं, फिर भी वो हर महीने लाखों में कमाई करती हैं और बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं. साल 2010 में दीपिका ने नीर भरे नैना से छोटे पर्दे पर कदम रखा था. हालांकि, दीपिका को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली ससुराल सिमर का में सिमर की भूमिका निभाकर.

दीपिका जीती हैं लग्जरी लाइफ

आखिरी बाद दीपिका को कहां हम कहां तुम में देखा गया था. उसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना ली. इन सब के बाद भी दीपिका लाखों में कमाई करती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस ये जानने को बेताब रहते हैं कि घर बैठे दीपिका कैसे कमाई करती हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं.

'दीपिका की दुनिया' नाम से है यूट्यूब चैनल

बता दें दीपिका कक्कड़ अब सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस का एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम है 'दीपिका की दुनिया'. इसी चैनल के जरिए वो अपने फैंस से कनेक्टेड भी रहती हैं और लाखों की कमाई भी करती हैं. दीपिका अपने यूट्यूब चैनल पर आए दिन व्लॉग शेयर करती रहती हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट से करती हैं मोटी कमाई

यूट्यूब पर एक्ट्रेस के 39.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर दीपिका के 4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. Latesly की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब के जरिए हर महीने दीपिका करीब 7.3 लाख की कमाई करती हैं.इतना ही नहीं बल्कि वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई कर लेती हैं.

पति संग 5 बीएचके फ्लैट में रहती हैं

रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए दीपिका 5 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करती हैं. दीपिका अपने पति शोएब इब्राहिम और बेटे रूहान के संग 5 बीएचके फ्लैट में रहती हैं. रिपोर्ट के अनुसार दीपिका की नेटवर्थ 35 से 40 करोड़ के बीच है.

ये भी पढ़ें:- Cannes 2025: हीरों का हार, नीलम की अंगूठी और ऑफ शोल्डर गाउन, कान्स में मौनी रॉय ने दिखाया फैशन का जलवा, तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस