Vaibhavi Upadhyaya Death:  ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में एक कार एक्सीडेंट 32 साल की एक्ट्रेस की मौत हो गई थी. वैभवी के निधन से हर कोई सदमे में हैं. एक्ट्रेस ने कई सालों तक अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत ऑडियंस को एंटरटेन किया था और वे काफी पॉपुलर भी थीं. वैभवी सोशल मीडिया पर भी फैंस से जुड़ी रहती थी और अपनी लाइफ के हर अपडेट भी शेयर करती रहती थीं. दिवंगत एक्ट्रेस ने 16 दिन पहले इंस्टा पर अपनी आखिरी वीडियो पोस्ट की थी.  


आखिरी पोस्ट में वैभवी ने क्या कहा था?
वैभवी ने अपने आखिरी पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के ट्रिप की खूबसूरत झलक शेयर की थी. अपनी इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने हिमाचल के पहाड़, नदियां, झरने, मंदिर,  मॉनेस्ट्री और कई रास्तों का खूबसूरत नजारा दिखाया था. एक्ट्रेस की इस वीडियो से साफ था कि उन्होंने अपने इस ट्रिप को खूब एंजॉय किया था.


वैभवी ने आखिरी पोस्ट में लाइफ को लेकर कही थी ये बात
अपनी इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ वैभवी ने लंबा चोड़ा नोट भी लिथा था. उन्होंने लिखा था, “कल रात रिफ्लेक्शन के साइलेंट मोमेंट में, 'साउंड ऑफ मेटल' देखेन के बाद मुझे उन उपहारों, आशीर्वादों की याद आई, जिनके साथ हम में से ज्यादातर पैदा हुए हैं. और कितनी बेरहमी से हम इन सब चीजों को टेकन फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं. . वैभवी ने आगे लिखा है, “हमारी क्लियर देख सकने वाली आंखे, सुन पाना, टच करना, स्वाद और स्मेल की भावना इतनी बुनियादी है लेकिन बहुत ज्यादा क्रूशियल भी हैं जो हमें पूरी तरह से हेल्दी, हैप्पी और परफेक्ट लाइफ जीने का चांस देती हैं. फिर भी हम शायद ही कभी इसे अहसास कर पाते हैं या फिर महसूस करते हैं, इसके लिए ग्रेटिट्यूड दिखाना तो दूर की बात है.


 






परफेक्ट हेल्थ और सेंस वाले लोगों के लिए वैभवी ने कही ये बात
वैभवी ने आगे लिखा है, “ वे लोग ब्लेस हैं जो नेचर की प्योर साउंड के साथ जागते हैं, क्लीन फ्रेश हवा में सांस लेते हैं, सरल, थकाऊ लेकिन स्ट्रेसफ्री रूटिन अपनाते हैं, पागलपन से दूर उनका सिंपल लेकिन ग्रैंड लिविंग जिसे हम 'न्यू नॉर्मल' कहते हैं.'बेसिक' न्यू 'लक्जरी' है. और उस नोट पर मैं उन लोगों को बधाई देती हूं जिनके पास मेरे सहित परफेक्ट सेंस और हेल्थ है. ये लाइफ की सबसे बेसिक लेकिन सबसे क्रूशियल गिफ्ट है. हमारे जो हमें हेल्थ के  लिए आभारी होने की याद दिलाता है. इसे जानो, इसे महसूस करो, इसे मेंटेन रखो, इसे सेलिब्रेट करो.”


ये भी पढ़ें: -The Kerala Story Controversy: 'द केरला स्टोरी' को लेकर हो रहे विवाद पर बोलीं कंगना रनौत- 'फिल्म पर बैन लगाना संविधान का अपमान'