मुंबई: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'सपना बाबूल का-बिदाई' की अभिनेत्री सारा खान कानूनी पेंच में फंस गई हैं. अभिनेत्री को कोरियोग्राफर राजीव खिंची की तरफ से नोटिस भेजा गया है. टीवी की दुनिया में शोहरत पाने के बाद सारा को कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो में देखा गया था. अब यह अभिनेत्री डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं यह टीवी अभिनेत्री अब प्रोड्यूसर बन गई हैं और अपनी इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस कर रही हैं. सारा की इस नई वेब सीरीज का नाम 'बिची बी' है. इस वेब सीरीज में सारा लोगों के चटपटे पहलुओं के बारे में बताने वाली हैं.





अपना पहला एपिसोड सक्सेसफुली लॉन्च करने के बाद ऐसा अनुमान था कि वह इसके दूसरे एपिसोड को जल्द लॉन्च करेंगी. मगर इससे पहले सारा को कोरियोग्राफर राजीव खिची की तरफ से सीरीज के कंटेंट को एडिट करने के लिए लीगल नोटिस भेजा गया है.



शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब ऐसी सिचुएशन आती है जब लोग शराब के नशे में कुछ ऐसी चीजें कर जाते हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए. इस तरह के सीन को ओरिजनल बनाने के लिए सारा ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया था जिसमें राजीव खिंची भी शामिल थे.

अब राजीव इस सच्चाई से नाखुश हैं कि सीरीज की शूटिंग के दौरान उन्होंने जो भी बातें कीं वो सब ऑफ-कैमरा नहीं थी और उनकी बातों को शो में दिखाया जाएगा. इससे नाखुश होकर राजीव ने सारा को कानूनी नोटिस भेजकर अपने हिस्से को एडिट करने की मांग की है.