Sara Ali Khan On Her Wedding Plans: बी-टाउन की नवाबजादी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. घूमने-फिरने के अलावा उनका फन मोमेंट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता है. हर कोई उनके नटखट व्यवहार की बातें करते हैं. हालांकि, इन सबके अलावा 27 साल की सारा शादी के बंधन में कब बंधेंगी, ये सवाल उनके फैंस जानने के लिए बेताब हैं. खैर, अब इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि सारा ने अपने वेडिंग प्लांस के बारे में चुप्पी तोड़ दी है और अपने लाइफ पार्टनर पर भी खुलासा किया है.


हाल ही में, सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ (Gaslight) के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) में पहुंची. इस दौरान शहनाज ने सारा अली खान के वेडिंग प्लांस के बारे में पूछा. इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया.


वेडिंग प्लांस पर बोलीं सारा अली खान


शहनाज गिल ने सारा अली खान से पूछा कि उनका शादी का क्या प्लान है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “अभी तक तो नहीं है. ढूंढना पड़ेगा किसी अंधे पागल को, जो मुझसे शादी कर ले. उसी की खोज में हैं फिलहाल.” शहनाज ने उनसे पूछा कि अंधा पागल क्यों? इस पर सारा ने कहा, “मुझे लगता है कि अंधा पागल जरूरी होगा, क्योंकि अगर दिमाग होगा और जान लेगा, पहचान लेगा मुझे तो भाग नहीं जाएगा. मुझे झेलने वाला चाहिए.” शहनाज ने कहा कि सारा बिल्कुल उनकी जैसी हैं.






गैसलाइट की स्टार कास्ट


सारा अली खान की ‘गैसलाइट’ 31 मार्च 2023 को हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फिल्म में सारा के अलावा चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) लीड रोल में हैं. ‘गैसलाइट’ के अलावा सारा ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘ए वतन मेरे वतन’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्मों में नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Birthday: कभी पाई-पाई के लिए तरसे कपिल शर्मा, आज है बंगला-गाड़ी और बेशुमार दौलत, कुल संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश