Ankit-Rupal Liplock Scene: टीवी की दुनिया आम से लेकर खास तक, हर घर में मनोरंजन का खास हिस्सा है. हालांकि अब टीवी शो भी बहुत बोल्ड होते जा रहे हैं जहां हर घर में चलने वाले शोज में भी बोल्डनेस की हदें पार की जा रही हैं. इसी का एक उदाहरण देखने को मिला टीवी सीरियल 'सपने सुहावने लड़कपन के' में. जहां राम कपूर और साक्षी तंवर के बाद अंकित गेरा और रूपल त्यागी उर्फ मयंक और गुंजन ऑनस्क्रीन लिप लॉक करते नजर आए थे.

रूपल को ऑनस्क्रीन किस करने से पहले पेरेंट्स से ली थी परमिशन2012 में जब ये किस सीक्वेंस छोटे पर्दे पर दिखाया जाना था उसकी शूटिंग के समय एक्ट्रेस रूपल इसे शूट करने में काफी डर रही थीं. इसके लिए उन्हें खुद को मानसिक रूप से तैयार करने में काफी समय लग गया था. रूपल ने इस सीन को करने से पहले बेंगलुरु में अपने पेरेंट्स को कॉल कर पहले उनसे परमिशन ली थी. हालांकि उन्हें ये ऑप्शन भी दिया गया था कि अगर वो ये सीन करने में कंफर्ट नहीं हैं तो सीन में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि बाद में रूपल ने इसके लिए हामी भर दी थी.

सेट पर आने की सिर्फ चार लोगों को थी परमिशनइस सीन को करने में मयंक और रूपल दोनों ही असहज थे. ऐसे में सीन को शूट करने में दोनों को कोई परेशानी न हो, इसे देखते हुए सिर्फ चार लोगों को ही इस सीन के लिए सेट पर आने की परमिशन दी गई थी. जिसमें शो के प्रोड्यूसर भी शामिल थे. जिसके बाद दोनों ने घरवालों से छुपकर छत पर लिपलॉक सीन किया था.

इस बारे में बात करते हुए एक बार एक्टर अंकित गेरा ने बताया था कि वो भी ये सीन करने में कंफर्ट नहीं थे. हालांकि स्क्रीप्ट की डिमांड को देखते हुए अंकित भी इस सीन के लिए राजी हो गए थे. हालांकि इस सीन के बाद शो की टीआरपी काफी बढ़ी थी.

यह भी पढ़ें: OMG 2 और गदर 2 ने पहले दिन की इतनी कमाई, सनी और अक्षय की मूवी ने पार्ट वन के मुकाबले ऐसा किया परफॉर्म