Sapna Choudhary New Dance Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ठुमकों पर उनके फैंस अपना दिल और जान हथेली पर लेकर बैठे रहते हैं. उनके शोज इतने पसंद किये जाते हैं कि उनमें भीड़ उमड़ पड़ती हैं. सपना का डांस कितना पॉपुलर हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन शोज में आने वाली भीड़ को संभालना तक मुश्किल हो जाता है फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब दिखाई देते हैं. इस बीच सपना चौधरी ने अपने लेटेस्ट डांस शो का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके ठुमकों ने स्टेज पर आग लगा दी हैं. 


सपना चौधरी के डांस ने मचाया धमाल


सपना चौधरी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो हरियाणवी गाने 'जब निकले घूंघट काड़ के चांद तेरे आगे घुटने टेके' पर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं. स्टेज पर वो घूंघट निकालकर जबर्दस्त तरीके से एंट्री करती हैं और जैसे-जैसे गाने की धुन बढ़ती हैं वो स्टेज पर अपने डांस से कमाल दिखाने लगती हैं. सपना ने गाने में काले रंग का सूट सलवार पहना हुआ है. उनके सूट पर सिल्वर कलर की जरी से एंब्रॉयड्री की गई है. उनका अंदाज ठेठ हरियाणवी नजर आ रहा है. सपना के इस वीडियों को खूब देखा जा रहा है. कुछ ही घंटों में इस गाने को एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.  



सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और खुद के कई डांस और कॉमेडी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सपना चौधरी को सोशल मीडिया पर खूब फॉलो किया जाता है. उनके इंस्टाग्राम पर 4.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने पति के साथ एक वीडियो भी फैंस के साथ साझा किया था जिसमें उनके पति सुबह-सुबह अपने घोड़े सवा शेर को एक्साइज कराते नजर आ रहे थे.


ये भी पढ़ें..


 


Amitabh Bachchan Untold Story: 1600 रुपये की नौकरी या पहली फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट, जब Amitabh Bachchan को कोई एक चुनना था...


Samantha Style: कपड़े रिपीट करने में कैसी शर्म? Samantha ने अपनी पुरानी ड्रेस को डेनिम के साथ पहनकर दिया बड़ा सेटबैक