Samantha Making Solid Trend: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की एक्टिंग की तारीफ सिर्फ साउथ इंडियनंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फैंस तक करते हैं. अब एक नई तस्वीर सामने आई है जो चेन्नई के किसी इवेंट का है जहां सामंथा शिरकत करने पहुंची थी.

भले ही एक्ट्रेस ने हिंदी में न के बराबर फिल्म की हो लेकिन फिर भी उनके चाहने वाले हर जगह हैं. अब क्योंकि एक्ट्रेस अपने पति नागा चैतन्य से अलग हो चुकी हैं, तो उनकी जर्नी भी फिर एक बार नए सिरे से शुरू हो रही हैं. जिसके बारे में कुछ न कुछ मैसेज सामंथा अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से शेयर कर ही लेती हैं. 

सामंथा वो एक्ट्रेस हैं जो अपना ट्रेंड खुद सेट करती हैं. इसीलिए उनका हर लुक एक पॉजिटिव माहौल बनाता है. जिसे फैंस पसंद भी करते हैं. अब सामंथा के सबसे हालिया लुक को ही देख लीजिए, एक्ट्रेस ने बड़ी क्रिएटिविटी के साथ एक ऐसी ड्रेस को डेनिम जैकेट के साथ पहनकर नया बना दिया जो कि वो कुछ सालों पहले अपने पति के साथ स्पॉट होते वक्त पहनी हुई दिखी थी. मतलब साफ है पुराने कपड़ों को रिसाइकल करके कैसे नया लुक दें, आप सामंथा से सीख सकते हैं. बता दें सैम ने इससे पहले अपनी एक और सब्यसाची की साड़ी को रिपीट किया था. 

Hema Malini और सौतेले बेटे Sunny Deol के बीच कैसा है रिश्ता? खुद ड्रीम गर्ल ने किया था खुलासा

शादी के बाद Rajkummar Rao and Patralekhaa कर रहे हैं पजामा पार्टी, तस्वीरें वायरल