बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Datt) यानी संजू बाबा इस वीकेंड सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer 4)के 'गणपति स्पेशल' एपिसोड में बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं.सजंय दत शो पर गणपति बप्पा की मूर्ति लेकर जाएंगे. शो में वो  कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस का जमकर लुत्फ उठाते दिखाई देंगे. इस दौरान कंटेस्टेट अमित और उनके गुरु अमरदीप की परफॉर्मेस सबका दिल जीत लेगी. इस जोड़ी ने संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' के सुपरहिट गाने 'क्या यही प्यार है..' पर परफॉर्म किया जिस पर तीनों जजों समेत संजय दत्त ने भी स्टैंडिंग ओवेशन दिया. 


ये परफॉर्मेंस सबको हैरान कर देगी. अमित और अमरदीप ने इस रोमांटिक गाने में जान डाल दी है. जिससे संजय दत्त काफी प्रभावित हुए. उन्होने कहा कि "अमित, आप एक सुपरस्टार हैं.. आपने बहुत शानदार डांस किया.. आप में एक जुनून था ” इसके बाद उन्होने कहाकि "पूरा कॉन्सेप्ट अद्भुत था, मुझे इस गाने पर रोबोटिक्स की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी.. क्या यही प्यार है एक रोमांटिक गाना है और आप लोगों ने इसे बदलकर अंतरिक्ष में पहुंचा दिया... शानदार!"


वहीं शिल्पा शेट्टी ने इस परफॉर्मेंस को 'सुपर से ऊपर' वाला कॉम्प्लिमेंट दिया और कहा, "अमरदीप, आज जो सुर लगा है, जो राग रोबोटिक्स लगा है. यह आपकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक था." उन्होंने अमित की तारीफ करते हुए कहा कि आप चमत्कार हो जिसने 4 महीने में रोबोटिक्स सीख लिया. 


इसके बाद संजय दत्त डांस गुरु अमरदीप से उन्हें रोबोटिक डांस सिखाने के लिए कहा, जिसके बाद वो स्टेज पर आए. संजय ने कहा दिमाग की दही हो गई, उनकी इस बात शो में सारे दर्शक हंसने लगे, संजय दत्त का ये एपिसोड इस वीकेंड दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि इस वीकेंड सुपर 10 कंटेस्टेंट्स के नाम का भी एलान कर दिया जाएगा. जो शो में आगे बढ़ेगे.


ये भी पढ़ें-


Good News: जल्द शादी रचाने वाली हैं एक्ट्रेस Ankita Lokhande, उनके को-स्टार ने खोला राज


Deepika Padukone से लेकर Anushka Sharma तक बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने अपने लुक से शादी के रिसेप्शन में लगाए चार चांद