बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. जिसकी वजह से कंटेस्ट में हर रोज किसी ना किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही है. वहीं हाल में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर का सबसे मजबूत कनेक्शन टूटता हुआ नजर आया.दरअसल इस प्रोमो में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली है.

शो का नया प्रोमो आया सामने

शो का ये प्रोमो वूट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसमें घर मे एक नया टास्क होता नजर आ रहा है. टास्क के बीच शमिता का पैर फिसल जाता है और वो गिर जाती है. बता दें कि टास्क में उनके साथ प्रतीक सहजपाल भी शामिल थे.

टास्क के वक्त हुई शमिता-राकेश में लड़ाई

शमिता के टास्क से बाहर होने के बाद में राकेश का पारा चढ़ जाता है और वो शमिता और नेहा भसीन से कहते हैं कि, इसीलिए मैं कल तुम लोगों को बचा रहा था. इसपर शमिता चौंक जाती है और चिल्लाते हुए राकेश को कहती हैं कि, क्या तुम्हें मुझसे पूछने की ज़रूरत नहीं है कि मैं ठीक हूं या नहीं. पहले कम से कम पूछो कि क्या मैं ठीक हूं, मुझे चोट तो नहीं लगी.

दोनों ने सुनाई एक-दूसरे को खरी-खोटी

इसके बाद राकेश ने शमिता से पूछा, मैं क्या गलत कर रहा हूँ यार? जिस पर उन्होंने जवाब दिया, आप कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं, मैं ही गलत हूं. मैं शारीरिक रूप से आहत हूं. तभी राकेश वापस चिल्लाते हुए कहते हैं कि, तुम्हें हमेशा चोट लगती है,  किसी और को चोट नहीं लगी है?

राकेश ने दिया शमिता को करारा जवाब

दोनों की लड़ाई यही खत्म नहीं होती, इसके बाद शमिता ने राकेश को जवाब दिया, उन्होंने कहा कि, ठीक है तुम सही हो, और राकेश ने कहा, जब मैं सही हूं तो बहस मत करो. राकेश आगे कहते हैं कि मैं इस घर में अकेला हूं, और  मैं अकेला बाहर निकलूंगा.

शुरुआत में फ्लर्ट करते आए थे दोनों नजर

शो में 'कनेक्शन' के रूप में शुरुआत करने वाले शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच पिछले हफ्ते कई झगड़े हो चुके हैं. इससे पहले दोनों के बीच कई प्यार भरे पल देखने को मिले थे. कई मौकों पर वो एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट भी करते हुए नजर आए थे.

ये भी पढ़ें-

POTLUCK Review: जीवन के सुख-दुख की कहानियां कॉमिक अंदाज में, परिवार के साथ देखने लायक है सीरीज

तो इस वजह से Baiju Bawra में साथ काम नहीं कर रहे हैं Ranbir Kapoor और Deepika padukone, सामने आई असल वजह