Sania Mirza With Bekaboo Stars: टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने शो ‘बेकाबू’ (Bekaboo) के प्रमोशन के लिए काफी जोर लगा रही हैं. ये शो कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है और ऑडियंस को इसकी कहानी काफी पसंद आ रही है. शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने सालों बाद ‘बेकाबू’ से डेली सोप में एंट्री की. वह ईशा सिंह (Eisha Singh) के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों जल्द ही पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ भी नजर आएंगे.


शालीन-ईशा के साथ दिखेंगी सानिया मिर्जा


जैसा कि आप जानते हैं कि सानिया मिर्जा ने रिटायरमेंट ले ली है. जल्द ही वह एक टीवी शो को प्रमोट करती हुई नजर आएंगे और ये शो कोई और नहीं बल्कि ‘बेकाबू’ होने वाला है. कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा ने जियो सिनेमा पर अपना चैट शो ‘द हैंगआउट’ (The Hangout) शुरू किया है. ‘इंडिया फॉरम्स’ के मुताबिक, चैट शो में शालीन भनोट और ईशा सिंह के साथ सानिया मिर्जा ‘बेकाबू’ का प्रमोशन करती हुई नजर आएंगी. तीनों मिलकर शो के बारे में इंट्रेस्टिंग बातें बताकर ऑडियंस को अपनी ओर खींचने की कोशिश करते दिखेंगे.






IPL में होगा ‘बेकाबू’ का प्रमोशन


भारत में क्रिकेट के क्रेज से हर कोई वाकिफ है. इन दिनों आईपीएल मैच चल रहा है, करोड़ों की जनता बड़े एक्साइटमेंट के साथ मैच देखती है, ऐसे में ‘बेकाबू’ के मेकर्स ने फैसला किया कि इसे आईपीएल मैच के दौरान प्रमोट किया जाएगा. दोनों जल्द ही आईपीएल में अपने शो का प्रमोशन करते हुए दिखाई देंगे.


बात करें शालीन भनोट और ईशा सिंह के वर्क फ्रंट की तो एक्टर को आखिरी बार ‘बिग बॉस 16’ में देखा गया था, जबकि ईशा ने इससे पहले ‘सिर्फ तुम’ में विवियन डीसेना के साथ काम किया था. वहीं सानिया मिर्जा ने इसी साल टेनिस से संन्यास ले लिया है.


यह भी पढ़ें- हर्ष के साथ रोमांटिक जर्नी पर कैसे निकलीं Bharti Singh, पहली मुलाकात का खोल दिया राज