मुंबई: लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल 'मे आई कम इन मैडम?' में अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर संदीप आनंद कॉमेडी सीरियल में एक भोजपुरी महिला की भूमिका निभाते नजर आएंगे. कमल हासन की फिल्म 'चाची 420' के एक्टिंग से इंसपायर संदीप अपनी बॉस संजना (नेहा पेंडसे) को उनके बचपन के दिनों की याद दिलाने के लिए भोजपुरी नानी के रूप में नजर आएंगे.

संदीप ने कहा, "मैं इस भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित हूं. यह पहली बार नहीं है जब मैं महिला बना हूं. मैं इससे पहले भी ऐसा कर चुका हूं और इस काम के लिए सराहा भी जा चुका हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे जरूर पसंद करेंगे." 'मे आई कम इन मैडम?' का टेलीकास्ट टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होता है.