विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'जिंदाबाद' 5 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है. ट्रेलर के मुताबिक साना खान, विक्रम भट्ट, अनिरुद्ध डेव और सनाया ईरानी जैसे कलाकार वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. यह वेब सीरीज भारत में हुए आतंकी हमले के रिवेंज को लेकर बनी कहानी के ऊपर पर बनाई गई है. जिसमें बतौर अभिनेता विक्रम भट्ट पाकिस्तानी आकंवादियों से इस हमले का बदला लेते हुए नजर आने वाले हैं.
सनाया ईरानी पहली बार जिंदाबाद से वेब सीरीज की शुरुआत करने जा रही हैं. ट्रेलर में सबसे चौंकाने वाला हिस्सा विक्रम भट्ट के एक्शन सीन्स हैं. बतौर अभिनेता विक्रम भट्ट की एक्टिंग में बनी यह दूसरी वेब सीरीज होगी. इसके पहले उन्होंने 'अनटचेबल' में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. ट्रेलर में अनिरुद्ध की एक छोटी सी झलक दिखाई देती है. जबकि साना खान एक स्ट्रॉन्ग पाकिस्तानी एजेंट के तौर पर नजर आती हैं.
ट्रेलर के अंदर सनाया और विक्रम के कैरेक्टर में किसी तरह का लिंक दिखाया गया. ट्रेलर में साना खान का हृदय परिवर्तन होते हुए दिखाया गया है जो एक वक्त के अपने पुराने पाकिस्तान (जिन्ना वाले) के लिए लड़ती दिखाई देती हैं. साना खान के कैरेक्टर के मोटिव को लेकर ट्रेलर में ज्यादा कुछ साफ नहीं किया गया है.
ट्रेलर में बहुत सारी हत्याएं और खून खराबे दिखाए गए है, जो इस वेब सीरीज की थीम यानी आतंकी हमले के बदले के एवज में होती दिखाई दे रही हैं. इस वेब सीरीज को सिद्धांत सचदेवा के निर्देशन में बनाया गया है.