Sana Khan Share Son Video: शोबिज को हमेशा के लिए छोड़ चुकी एक्ट्रेस सना खान हाल ही में प्यारे से बेटे की मां बनी हैं. फिलहाल सना अपने पति अनस सैय्यद के साथ पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रही हैं. इसी के साथ सना खान अपने और अपने बेटे से जुड़ी हर अपडेट भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वहीं अब सना ने अपने नन्हें प्रिंस संग एक प्यारी वीडियो शेयर की है साथ ही फैंस को अपने बच्चों को तीन चीजें सीखाने की भी रिक्वेस्ट की है.


सना ने फैंस से अपने बच्चों को तीन चीजें सीखाने की गुजारिश की
सना खान ने इस साल जुलाई में अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. वहीं अब न्यू मॉम ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे को गोद में लिए हुए एक नई रील शेयर की है. साथ ही उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपने बच्चों को तीन सबसे जरूरी चीजों के बारे में एजुकेट करने की बात भी कही है. वीडियो को पोस्ट करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा है, "आपके बच्चे इस दुनिया और अख़िरा में आपकी संपत्ति हैं. उन्हें 3 सबसे जरूरी चीजों के बारे में एजुकेट करें, कुरान की तिलावत, हमारे पैगंबर मुहम्मद SAW के लिए प्यार और उनके घर (अहले बैत) के लोगों के लिए प्यार."वीडियो में सना अपने बच्चे के साथ खेलती नजर आ रही हैं.






सना वीडियो में बेटे पर प्यार लुटाती आईं नजर
बता दें कि सना ने अपने लाडले का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है.सना अपने बेटे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान वे अपने नन्हे प्रिंस से बात करते हुए और उसे किस करते हुए नजर आईं. वीडियो में सना काफी खूबसूरत बैकग्राउंड और प्यारे से केक के साथ भी दिखीं. वहीं फैंस इस वीडियो को काफी लाइक कर रहे हैं.


सना और अनस ने 5 जुलाई किया का बेटे का वेलकम
बता दें कि  सना खान ने अक्टूबर 2020 में अपने धार्मिक मार्ग पर चलने के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्होंने नवंबर 2020 में बिजनेसमैन अनस सैय्यद से निकाह कर लिया था. ये कपल 5 जुलाई को प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने थे.


ये भी पढ़ें:-Hazel Keech Daughter: हेजल कीच फिर से बनीं मां, युवराज सिंह के घर बेटी ने लिया जन्म