Sana Khan: बॉलीवुड को अलविदा कहकर मौलाना से शादी करने वाली एक्ट्रेस सना खान ने अभी तक भले ही अपने बेबी का चेहरा ना रिवील किया हो, लेकिन सना फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं. 

सना खान ने जिस मौलाना के नाम पर रखा बेटे के नाम

सना खान ने 5 जुलाई 2023 को एक बेटे को जन्म दिया था. हाल ही में सना खान और उनके शौहर मुफ्ती अनीस ने तारिक जमील से मुलाकात की थी. सना खान ने अपने बेटे के साथ मौलाना तारिक जमील से मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया है.

एक्ट्रेस ने मुलाकात का वीडियो किया शेयर

इस वीडियो में सना खान ने लिखा है, 'जूनियर तारिक जमील का सीनियर हजरात मौलाना तारिक जमील साब से मुलाकात. मौलाना को देखकर वाकई अल्लाह याद आते हैं. वह अंदर से खूबसूरत इंसान हैं. अल्लाह हमेशा उनकी रक्षा करें और उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दें'.

'लोग आपको तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं'

सना ने आगे लिखा, 'उन्होंने मुझे हमेशा बेटी कहा है और अपने ज्ञान के शब्दों से मुझे बहुत कुछ दिया है. लोग आपको तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं और अपने मफ़ाद के लिए आपको निशाना बना सकते हैं, लेकिन हमें मजबूत होना होगा और यह अल्लाह की ओर से एक परीक्षा भी है'. 

 

बता दें कि सना खान पति अनस के साथ बेहद खुश हैं. वो अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी एंजॉय कर रही हैं. अब बेटे के जन्म के बाद वो सातवें आसमान पर हैं. सना ने अनस से निकाह करने से कुछ समय पहले ही ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा किया था. सना खान के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने की खबर से उनके फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे.

 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 45 Written Live Updates: घर में मचा घमासान, अनुराग डोभाल की जगह विक्की जैन ने पूरे सीजन के लिए नील भट्ट को किया नॉमिनेट