नई दिल्ली: लगभग एक दशक बाद सलमान खान ने अपने शो 'दस का दम' धमाकेदार आगाज किया. 26 एपिसोड वाले सलमान खान के इस शो का आज पहला एपिसोड था. इस शो की शुरुआत में सलामान खान अपने इस शो की तुलना अपनी फिल्मों से मिली शोहरत की. सलमान ने बताया कि कैसे आज से दस साल पहले जब वो फिल्म 'वान्टेड' की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें एक बूढ़ी औरत ने उन्हें 'दस का दम' गेम शो से पहचाना था. सलमान ने ये भी गिनाया कि कैसे इस शो से पूरे हिंदुस्तान में उन्हें प्यार मिला. सलमान ने पूरे हिंदुस्तान को इस प्यार का शुक्रिया भी अदा किया.
वैसे तो टीवी पर जब भी सलमान आते हैं फैंस का दिल मचल उठता है. मेकर्स को टीआरपी की भी उम्मीद लगी रहती है. ऐसे में अगर इस शो की बात करें तो इसका कॉन्सेप्ट तो थोड़ा बोरिंग हैं लेकिन सलमान के अंदाज की वजह से ये थोड़ा दिलचस्प हो गया है. खास बात ये है कि इसमें सलमान अपने बारे में भी कुछ-कुछ बीच में बताते रहते हैं जिससे कि दर्शकों का ध्यान उनकी तरफ रहता है. आज भी जेल जाने से लेकर अपनी शूटिंग तक के कई यादगार लम्हें उन्होंने शेयर किए. सोशल मीडिया पर भी ये लगातार ट्रेंडिंग टॉपिक बना रहा. शो के दौरान सलमान ने ये भी बताया कि उन्होंने इतना रिहर्सल कर लिया है कि उनकी आवाज बैठ गई है. खास बात ये हैं कि उन्होंने मजेदार तरीके से अपनी बैठी हुई आवाज में 'कौन बनेगा करोड़पति' का प्रमोशन भी कर दिया.
कौन-कौन है प्रतिभागी इस गेम शो के पहले कंटेस्टेंट उदयपुर के अभिषेक गर्ग थे, वहीं नॉक आउट राउंड उन्हें टक्कर देने के लिए बरेली की रहने वाली शमा परवीन सलमान खान के शो दूसरी कंटेस्टेंट थीं. मजेदार बात यह थी कि पहले कंटेस्टेंट अभिषेक की फैमिली भी शो के सेट पर उनके साथ वहां मजूद थी. अभिषेक भाभी का नाम डॉलफिन है और वह जोधपुर से ताल्लुक रखती हैं. जोधपुर का नाम सुनते ही सलमान ने हसते हुए कहा, ''मेरा जोधपुर से पुराना रिश्ता है.'' जाहिर है सलमान यहां जोधपुर कोर्ट में चल रहे काला हिरण केस के बारे में कह रहे होंगे.
ऐसे हुई शो की शुरुआत नॉक आउट राउंड में सलमान ने अभिषेक और शमा से पांच सवाल पूछे. इन सवालों के जवाब का अनुमान जनता से किए गए सर्वे के लिहाज से निर्धारित किए गए थे. अपनी सूझ-बूझ का जौहर दिखाते हुए शमा प्रवीन शो का नॉक आउट राउंड जीत जाती हैं और सलमान के साथ फाइनल राउंड खेलती हैं.
ऐसा रहा खेल का नया फॉर्मेट '5 का पंच' नाम के नॉकआउट राउंड में शमा ने तीन से अधिक प्रश्नों का उत्तर देने के बाद शो के दूसरे राउंड में एंटर किया. दूसरे राउंड '10 गुना डम' में कंटेस्टेंट को सही जवाबों की संख्या के आधार पर अपनी कमाई को दो से दस गुणा बढ़ाने का मौका मिलता है. जिसमें शमा अपनी अनुमानित विंडो भी सेट करते हुए दो सवालों का गलत जवाब देते हुए छह लाख रुपये जीत लिए. अंतिम राउंड 'सुपर सावल' में कंटेस्टें को दूसरे राउंड में जीती गई राशि का 10% कमाने का मौका मिलता है लेकिन गलत जवाब देने पर कंटेस्टेंट को दूसरे राउंड में जीती गई राशि का केवल 10% ही हिस्सा मिलता. यानी शमा सुपर सवाल खेलती हैं और इसका सही जवाब देती तो उन्हें 60 लाख रुपये मिलते. पिछले दो सवालों की तरह यदि शमा का यह सवाल भी गलत हो जाता है तो उनकी 6 लाख रुपये से राशि घटकर 60 हजार हो जाती. हालांकि, कंटेस्टेंट के लिए यहां शो को छोड़ने का ऑप्शन था. शमा ने रिस्क न लेते हुए शो से क्विट कर लिया. ये शो सोनी टीवी पर हर सोमवार और मंगलवार को रात 8.30 से करीब 10.15 बजे तक टेलिकास्ट किया जाएगा.