टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान हाल ही में बिग बॉस 14 में नजर आईं थी. उन्होंने ऑडियंस का काफी मनोरंजन किया. अब वह एक बार फिर बिग बॉस के अगले सीजन यानी बिग बॉस 15 में आने वाली हैं. ऐसा अर्शी ने दावा किया है. अर्शी का कहना है कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने उनसे बिग बॉस 15 में वापिस आने के लिए कहा है.


अर्शी ने दावा किया है कि सलमान खान ने उनसे अपील भी की है कि वह अपने बेटे यानी खिलौने शेरू को भी लेकर आएं. बिग बॉस 14 में अर्शी शेरू को साथ लाई थीं. इसे एक एपिसोड में राहुल ने छुपा दिया था, जिसकी वजह से दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई थी. अर्शी खान ने खुलासा किया है कि बिग बॉस 14 की आफ्टर पार्टी में सलमान खान ने उनसे शो में वापिस आने के लिए कहा था.


शेरू के बिना नहीं रह सकती


अर्शी खान पहले ही दो सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं. अर्शी खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,"बिग बॉस 14 की आफ्टर पार्टी में एक छोटी लड़की मेरे पाई. वह मुझसे शेरू मांग रही थी. सलमान सर ने भी मुझे उस लड़की को शेरू देने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया. मैंने कहा कि शेरू मेरा बेटा है और मैं इसके बिना नहीं रह सकती."


यहां देखिए अर्शी खान का शेरू के साथ डांस वीडियो-


अगले सीजन में आने के लिए कहा

अर्शी ने आगे कहा,"सलमान सर हंसे और कहा ओह, तो तुम अब मां बन गई हो! उन्होंने मुझसे कहा कि एक मां की भावनाओं को अपने अंदर हमेशा रखना और अगले सीजन में अपने बेटे के साथ आना." अर्शी ने ये भी कहा कि सलमान खान ने उन्हें एक बार फिर निराश किया. उनके बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी वह (सलमान खान) ने कहा, 'उसके(अर्शी खान) चेहरे पर शराफत देखो.'


ये भी पढ़ें-


Shreya Ghoshal Birthday: 16 साल की उम्र में गाया बॉलीवुड का पहला गाना, इस शो ने बदली थी श्रेया घोषाल की किस्मत


वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' के लिए NCPCR ने भेजा Netflix को नोटिस, मांगा 24 घंटे में जवाब, जानिए मामला