Bigg Boss OTT 2 Midweek Elimination: सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 सुर्खियां बटोर रहा है. शो में पहले दिन से ही खूब हंगामा हो रहा है. शो में अचानक से आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.  एक ही हफ्ते में दो लोग घर से बाहर हो गए हैं. सबसे पहले पुनीत सुपरस्टार को 24 घंटे के अंदर निकाल दिया गया. वहीं फिर वीकेंड का वार में सलमान खान ने पलक पुरसवानी को घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया. 


बिग बॉस के घर से बाहर हुईं आालिया सिद्दीकी


अब खबरें हैं कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया भी इस शो से बाहर हो गई हैं. हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट नॉमिनेशन टास्क में हिस्सा लेते हैं. जिया शंकर, आलिया सिद्दीकी नॉमिनेट होती हैं. इस सीजन में ऑडियंस पावर में है और घर के मामलों में सीधे तौर पर हिस्सा ले रहे ही. ऐसे में ही शो में मिड वीक ट्विस्ट आ गया है. आलिया सिद्दीकी को शो से बाहर कर दिया गया है. घर से बाहर होने की खबर के बाद आलिया फूट-फूट कर रोने लगी थी. आलिया के अचानक एविक्शन से फैंस ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं.






अविनाश की वजह से जिया हो गई थीं परेशान


बता दें कि नॉमिनेशन टास्क में जब अविनाश सचदेवा ने नॉमिनेट किया था तो जिया शंकर को पैनिक अटैक आ गया था. जिया ने बताया था कि उन्होंने अविनाश से ये कभी उम्मीद नहीं की थी. जिया ने कहा कि अविनाश ने उनका दिल तोड़ दिया. 


मालूम हो कि शो में फिलहाल अविनाश सचदेवा, बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, फलक नाज, आकांक्षा पुरी, जद हदीद, सायरस, मनीषा रानी, फुकरा इंसान और पूजा भट्ट जैसे स्टार्स हैं. शो में आने वाले दिनों में कौनसा हंगामा होगा ये देखना मजेदार होगा.


ये भी पढ़ें- Katha Ankahee: सीने से लगाने के लिए वियान ने खोली बाहें, कथा-वियान के बीच इस सीन को देख फटी रह गई फैंस की आंखें