नई दिल्ली:  बिग बॉस का विकेएंड का वार इस बार बेहद खास रहा है, जहां एक तरफ तो सलमान और कैटरीना साथ में स्टेज शेयर करते नजर आए वहीं, दूसरी तरफ सलमान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई.


शनिवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में बिग बॉस हाउस में खास मेहमान बनकर आईं कैटरीना कैफ. अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के नए गाने 'दिल दियां गल्लां' लॉन्च किया. इस दौरान सलमान ने कैटरीना को घर का सीक्रेट रूम दिखाया. जिससे सलमान घर पर नजर रखते हैं और उन्होंने ये भी बताया कि घर वालों को इस रूम के बारे में जानकारी नहीं है. ये आज के एपिसोड में टेलिकास्ट होगा.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: इस कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए सलमान खान ने कही इतनी बड़ी बात

इसी दौरान सलमान ने सीक्रेट रूम से घर कैटरीना को घर दिखाया और शिल्पा को फोन भी लगाया. फोन पर सलमान ने शिल्पा शिंदे को कहा कि वो घर में एक खास मेहमान भेज रहे हैं जिसके स्वागत की जिम्मेदारी उनकी है.