Bigg Boss 11: वीकेंड का वार में अर्शी पर भड़के सलमान, कह डाला चुप हो...
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 09 Dec 2017 10:35 PM (IST)
वीकेंड का वार में सलमान खान ने अर्शी खान को जमकर डांट लगाई.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. आज के एपिसोड में सलमान खान ने जहां घरवालों को उनकी हरकतों के लिए सुनाया तो वहीं कुछ बाहर के मेहमान भी घर में आए. घर में शिल्पा की मम्मी आईं थी और अर्शी के पिता. लेकिन शिल्पा की मम्मी के सामने अर्शी खान का व्यवहार सलमान खान को बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसे लेकर उन्होंने अर्शी को जोर की फटकार भी लगाई. सलमान के गुस्से की इंतेहा तो तब हो गई जब सलमान ने अर्शी खान को कहा अब तो चुप हो जा बेहुदा औरत! सलमान ने ये वाक्य तीन बार दोहराया. जिसे सुनकर सारे घरवाले एकदम शॉक हो गए. लेकिन बाद में सलमान ने बाद में कहा कि ऐसा मैं अर्शी खान के लिए नहीं कह रहा बल्कि जब शिल्पा की मम्मी घर में थी तब अर्शी खान दूर बैठकर ऐसे कमेंट पास कर रही थीं. जो बिल्कुल सही नहीं था.