Ajay Devgn: सेलिब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' का हर सीजन काफी हिट रहा है. करण जौहर का फेमस शो लगातार खबरों में बना रहता है. इन दिनों 'कॉफी विद करण' का सीजन 8 भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. करण के शो में कई सेलेब्स आ चुके हैं. 


शाहरुख खान या सलमान खान किसके पास है सबसे ज्यादा पैसा?


हाल ही में करण जौहर के शो में सिंघम एक्टर अजय देवगन और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो में करण, अजय और रोहित ने मिलकर काफी मजाक मस्ती भी की. करण ने हमेशा की तरह शो में आए गेस्ट से मसालेदार सवाल पूछे. बातचीत करते हुए करण ने अजय से ऐसा सवाल पूछ लिया कि सिंघम एक्टर भी थोड़े कंफ्यूज हो गए.


 


करण जौहर के शो में अजय और रोहित ने खूब ठहाके लगाए. रैपिड-फायर राउंड में करण ने अजय से पूछा कि शाहरुख और सलमान दोनों में से किस पर भरोसा किया जा सकता है, इस सवाल को सुनकर अजय ने बेहद चालाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बैंक बैलेंस के हिसाब से मुझे लगता है कि शाहरुख खान के पास ज्यादा है. 


किंग खान के लिए ये साल रहा काफी खास


अजय देवगन का जवाब सुनकर करण जौहर ने भी सहमति जताते हुए कहा, 'हां, खासकर इस साल'. बता दें कि शाहरुख खान के लिए ये साल काफी खास रहा है. इस साल उनकी तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई है.


फिल्म का रिलीज से पहले ही दर्शकों में काफी क्रेज था और जैसे ही ये फिल्म थिएटर्स में पहुंचीं वैसे ही इसे देखने के लिए पहेल दिन खूब दर्शक भी पहुंचे. ‘डंकी’ ने पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई का पहले दिन का ये आंकड़ा शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान और जवान से कम है.


 


यह भी पढ़ें: TRP 50th Week: 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के प्यार में' जबरदस्त टक्कर, यहां देंखे इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट