Sakshi Tanwar Birthday: टीवी की सबसे मशहूर बहू 'पार्वती' को भला कोई कैसे भूल सकता है. एकता कपूर के डेली शोप 'कहानी घर घर की' में अपनी दमदार एक्टिंग से साक्षी तंवर ने लाखों दिलों पर राज किया है. छोटे पर्दे के साथ-साथ एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर भी अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं. वहीं 12 जनवरी को साक्षी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. तो चलिए उनके बर्थडे के खास मौके पर जानते हैं उनके जुड़ी कुछ खास बातें...
सिंगल मदर हैं साक्षी तंवरपर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं साक्षी तंवर इस साल अपना 51वां जन्मदिन मनाएंगी. वहीं 51 की उम्र में भी वह सिंगल हैं. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की क्योंकि उनका कहना है कि उन्हें कोई ऐसा मिला ही नहीं, जिससे वह शादी कर सकें. बता दें साल 2018 में उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम उन्होंने दित्या रखा है.
सरकार के लिए ये काम करना चाहती थीं साक्षी तंवरवहीं ये बात काफी कम लोगों को पता है कि टीवी की ये संस्कारी बहू आईएएस ऑफिस बनना चाहती थीं. ग्रेजुएशन कंप्लिट करने के बाद वह आईएएस की तैयारी में जुट गई थीं. वही पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें एक्टिंग में भी दिलचस्पी थी. यही वजह थी कि वह कॉलेज के प्ले में हिस्सा लिया करती थीं. वहीं एक दिन उनके किसी दोस्त ने उन्हें दूरदर्शन में एक शो में एकरिंग में ऑडिशन देने की सलाह दी थी. साक्षी ने ऑडिशन दिया और वह सेलेक्ट हो गईं. फिर इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
900 रुपये थी पहली सैलरीसाक्षी तंवर की पहली सैलरी 900 रुपये थी. उन्होंने बतौर सेल्स ट्रेनी दिल्ली की किसी एक कंपनी में जॉब किया था. यह नौकरी उन्होंने 12वीं की पढ़ाई खत्म करने के बाद की थी. वहीं अपनी पहली सैलरी से साक्षी ने एक साड़ी खरीदी थी. बता दें कि साक्षी दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने लेडी श्रीराम से अपना कॉलेज पूरा किया है.