नई दिल्ली: फिल्ममेकर महेश भट्ट का कहना है कि उन्हें इस बात का बेहद दुख है कि वह एक्ट्रेस रीमा लागू से नहीं मिल सके. रीमा लागू का गुरुवार सुबह निधन हो गया. रीमा लागू, महेश भट्ट के टीवी सीरियल 'नामकरण' में काम कर रही थीं. भट्ट ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि उनके पास मुलाकात के लिए काफी वक्त है लेकिन वह गलत थे.
एक फैमिली सोर्स ने बताया कि अनुभवी फिल्म एक्ट्रेस को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.
महेश भट्ट ने कहा, "मैं अभी रीमा जी के घर जा रहा हूं. उनका पार्थिव शरीर अभी लाया गया है." उन्होंने कहा, "हम दोनों ने फोन पर मिलने का वादा करने के साथ एक-दूसरे को अलविदा कहा था. दुख की बात है कि ऐसा नहीं हो पाया. मैंने सोचा कि हमारे पास समय है, लेकिन मैं गलत था."
सोर्सेज के मुताबिक, भट्ट ने ही रीमा लागू को टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के शो के लिए तैयार किया. सवाल उठा था कि फिल्मों में पॉजिटिव और मां की भूमिका निभाने वाली रीमा लागू क्या नकारात्मक भूमिका करने के खिलाफ थीं.
इस पर भट्ट ने कहा, "वह इस भूमिका को करने के खिलाफ कभी नहीं थीं. वह इसके लिए पूरी तरह तैयार थीं. वह सिर्फ इतना जानना चाहती थीं कि क्या मैं रोजाना इस शो पर नजर रखूंगा. जब मैंने उन्हें आश्वस्त किया तो उन्होंने इस शो पर जी जान से काम किया और इसकी धड़कन बन गईं."