नई दिल्ली: डायरेक्टर एकता कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड कल यानी 19 मई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एकता ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है.

एकता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा है, ''मुझे अपने 2 हाफ रिलेशनशिप को नॉमिनेट करना है. उन्होंने दो लोगों को नॉमिनेट करते हुए टीवी अभिनेत्री अनीता और क्रिस्टले का नाम लिया है.'' एकता ने इन दोनों से यह भी कहा आपको अपनी हॉफ गर्लफ्रेंड्स को नॉमिनेट करना है और उनमें से एक में नहीं हो सकती.

एकता ने इस वीडियो में यह भी कहा है हाफ गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड दोस्त से थोड़ा ज्यादा होते हैं और सोलमेट से थोड़ा कम होते हैं. अनीता ने भी इसका जवाब देते हुए वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में अनीता ने कहा है कि रोहानिका और अदिति उनकी बेटियों की तरह हैं.

नागिन 2 की एक्ट्रेस मोनी रॉय ने भी अपने हाफ रिलेशन के बारे में बताता हुए कहा है, मेरे हाफ ब्वॉयफ्रेंड शिव और विलियम्स को बताया है. मोनी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ये दोनों में दोस्त से थोड़ा ज्यादा हैं और ब्वॉयफ्रेंड से बहुत कम हैं.

अनीता के पति रोहित ने इस सीरीज में दो लोगों को नॉमिनेट करते हुए एकता कपूर और निया शर्मा का नाम लिया है. रोहित का कहना है कि निया उनकी दोस्त से ज्यादा हैं, जबकि गर्लफ्रेंड से थोड़ा कम.

दिव्यांका त्रिपाठी ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए मुझे भी चैलेंज मिला है अपनी हाफ गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड को नॉमिनेट करने का.