नेटफ्लिक्स की मचअवेटेड वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' सीज़न 2 - 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाला है. मगर इस वेब सीरीज का OnePlus स्मार्टफोन के यूजर्स एक दिन पहले ही लुफ्त उठा सकते हैं. कंपनी ने बीते शनिवार को इसकी घोषणा की.
वनप्लस के यूजर्स को विशेष स्क्रीनिंग के लिए रजिस्टर्ड करने के बाद इस मशहूर वेब सीरीज के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड को देखने का मौका मिलेगा.
वनप्लस ने एक बयान में कहा, "स्क्रीनिंग 14 अगस्त को आयोजित की जाएगी. टिकट शनिवार दोपहर 12 बजे से लाइव होंगे."
वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा “जब हमने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की, तो हमने अपने यूजर्स के लिए शानदार अनुभव देने के बारे में बात की. यह वेब सीरीज एचडीआर डिस्प्ले के साथ आने वाले वनप्लस 7 प्रो पर एक अविश्वसनीय सीन का अनुभव प्रदान करेगा.''
विकास अग्रवाल ने कहा, "हम अपने यूजर्स के लिए इस अनोखे अनुभव को लाने पर खुशी जाहिर करते हैं."
यह सीरीज विक्रम चंद्रा के 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है. जो मुंबई के अपराध जगत की कहानी है. यह विश्वासघात. अपराध और जुनून की दास्तां बयां करती है.
दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से सरताज सिंह (अभिनेता सैफ अली खान) ने शहर को बचाने की अपनी लड़ाई जारी रखी और गणेश गायतोंडे (अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ने मुंबई के दिग्गज डॉन के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी चुनौतियों का सामना किया.
गुरु की भूमिका निभा रहे अभिनेता (पंकज त्रिपाठी). को पिछले सीजन में गायतोंडे के 'तीसरे पिता' के रूप में पेश किया गया था. अगले सीजन को आकार देने वाली घटनाओं की श्रृंखला को सामने लाने में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. फिल्मकार अनुराग कश्यप और नीरज घेवन ने नए सीजन का निर्देशन किया है.
देखें ट्रेलर