नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स-2' 15 अगस्त को प्रीमियर के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स अपनी पहली भारतीय ओरिजिनल सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर ऑनलाइन चर्चा बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. कुछ दिन पहले, नेटफ्लिक्स ने गणेश गायतोंडे (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) का एक टीज़र शेयर किया था और आज ऑनलाइन फोटो और वीडियो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर एक और टीज़र शेयर किया गया है. इस टीजर की खास बात यह है कि सीरीज में 'जोजो' (सुरवीन चावला) के किरदार को बताने की कोशिश की गई है. टीजर में गायतोंडे और जोजो के साथ फोन पर बात-चीत शामिल है.

नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा, "लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर गणेश गायतोंडे के कुछ टिप्स."

नए टीज़र में गणेश गायतोंडे ने खुलासा किया कि जब भी उसे बॉम्बे की या आती थी तो वह दो लोगों को फोन लगाता था. उन दो लोगों में से एक जोजो थी. वह जोजो को फोन करता है, जोजो उससे पूछती है कि उसे उसका नंबर कैसे मिला? गायतोंडे व्यंग्य के साथ जवाब देता है कि उसे यह नंबर प्रधानमंत्री से मिला क्योंकि संसद उसके बाप की है. हालांकि, जोजो को गायतोंडे की इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि संसद उसके बाप की हो सकती है, वह इस बारे में कोई ध्यान नहीं देती है. इस टीजर में गायतोंडे और जोजो के खट्टे-मीठे रिश्ते के बारे में दिखाया गया है.

सुरवीन चावला के किरदार 'जोजो' को सेक्रेड गेम्स सीज़न 1 के शुरुआती सीन्स में देखा गया था. जोजो को गायतोंडे की तरफ से गोली मार दी गई थी, इससे पहले वह उसका मजाक उड़ाती है और कहती है कि उसने उसे 20 साल तक कैसे बेवकूफ बनाया.

सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में गणेश गायतोंडे केन्या में शरण लेने और क्राइम का बादशाह बनने की कोशिश करेगा. कलाकारों ने मोम्बासा (केन्या), केपटाउन और जोहान्सबर्ग में बड़े पैमाने पर शूटिंग की है. दूसरे सीज़न में पुराने चेहरों के अलावा कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी के अलावा नए चेहरों की भी झलक होगी, ऐसी ख़बरें हैं कि 'मेड इन हेवन' स्टार शोभिता धुलिपाला और 'मिर्जापुर' और 'पंच बीट' अभिनेता हर्षिता गौर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगी.